इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के जयराम पुरी कॉलोनी के पास एक नाले में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे मे लिया और एफएसएल की टीम की मदद से जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है नर कंकाल तकरीबन 15 से 20 रोज पुराना है, फिलहाल कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया हैं. पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस कोई खुलासा कर पाएगी. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच को आगे बढ़ाने में लगे हैं. अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल कर जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.