इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने एक कुल्फी बेचने वाले को छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र में कुल्फी बेचने का काम करता था. इस दौरान कुल्फी खरीदने वाली युवतियों के साथ छेड़छाड़ करता था. रहवासियों ने मामले की शिकायत की. इस पर कार्रवाई करते हुए भंवरकुआं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Kulfi seller obscene gestures)
युवक करता था अश्लील इशारे: मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है. यहां के सम्राट अशोक नगर के रहवासियों ने कुल्फी बेचने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. रहवासियों का आरोप है कि कुल्फी बेचने वाला छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देता है. तेज आवाज में गाने बजाता है. मोबाइल चलाते हुए लड़कियों को अश्लील इशारे करता है. पुलिस ने रहवासियों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (indore police Arrested in Kulfi seller)
छेड़छाड़ के आरोपी की मुख्यमंत्री के साथ तस्वीर साझा कर कांग्रेस ने हमला बोला
पूछताछ जारी: भंवरकुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के मुताबिक इंदौर एजुकेशन हब होने के कारण यहां हॉस्टल (Hostel)और रहवासी इलाके में लड़कियां रहती हैं. आरोपी हॉस्टल के किनारे ठेला लगाकर अश्लील गाने (obscene song) चलाता था. आस-पास के लोगों ने एक दो बार ऐसा करने से मना भी किया था. आरोपी की हरकतें कम नहीं हुई. परेशान रहवासियों ने आरोपी की शिकायत गुप्त रूप से की थी. जिसपर महिला सुरक्षा को देखते हुए कार्रवाई की गई और ठेला सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. छेड़छाड़ व महिला संबंधी अपराध के कारण तुरंत कार्रवाई की गई है.(indore crime news)