ETV Bharat / city

कोरोना काल में क्वॉरेंटाइन हुआ खजराना गणेश मंदिर, भक्तों को ऑनलाइन दर्शन दे रहे बप्पा

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 9:37 PM IST

ऐसा शायद इतिहास में पहली बार हुआ है जब इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भक्त बप्पा के दर्शन नहीं कर पाए हो. कोरोना के चलते इस बार खजराना गणेश मंदिर में भक्तों के दर्शन पर रोक लगी हुई है. हालांकि मंदिर प्रशासन ने ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है.

indore news
इंदौर न्यूज

इंदौर। गणेश चतुर्थी त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना के चलते थोड़ी रौनक कम नजर आ रही है. गणेश चतुर्थी के दिन भक्तों से भरा रहने वाला इंदौर का खजराना गणेश मंदिर इस बार भक्तों के लिए बंद है. हालांकि मंदिर प्रशासन ने ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है.

कोरोना काल में क्वॉरेंटाइन हुआ खजराना गणेश मंदिर

दरअसल, हाल ही में मंदिर के प्रमुख पुजारी के परिवार को भी कोरोना संक्रमण हुआ था. इसके बाद से ही पूरे मंदिर परिसर को सील किया गया है. बीते चार महीने से ना तो मंदिर में श्रद्धालु प्रवेश कर सकते हैं और न ही मंदिर के सुचारू रूप से चलने वाले अनुष्ठान संपन्न हो रहे हैं.

यही वजह है कि कई पीढ़ियों से देशभर के गणेश भक्तों की आस्था का केंद्र खजराना गणेश मंदिर इस बार गणेश चतुर्थी पर भी सूना पड़ा है. वजह है इंदौर समेत देश भर में फैल रहा कोरोना का संक्रमण. लिहाजा खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति इस गणेश उत्सव में भक्तों को पूजा-पाठ और दर्शन कराने को लेकर भी असहाय है.

गणेश चतुर्थी पर भी नहीं खोला गया मंदिर

कोरोना के कारण ऐसा पहली बार है कि मंदिर में दैनिक पूजा पाठ और विधि विधान भी औपचारिकता के लिए पूरे किए जा रहे हैं. इस बीच लगातार श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर को खोले जाने की मांग भी की गई.

लेकिन कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने मंदिर खोलने की अनुमति नहीं दी. अब जब गणेश उत्सव शुरु हो चुका है तो भी मंदिर का परिसर पूरी तरह सील है. जिसमें श्रद्धालु इस बार निराश नजर आ रहे हैं.

ऑनलाइन होंगे दर्शन

मंदिर प्रशासन ने भक्तों की मांग को देखते हुए मंदिर की वेबसाइट पर खजराना गणेश के ऑनलाइन दर्शनों की व्यवस्था की है. इसके अलावा मंदिर प्रशासन ने ऑनलाइन ही लाइव आरती को देखने की व्यवस्था भी की है. पुजारियों के मुताबिक आज गणेश चतुर्थी पर मंदिर में मूर्ति का विधिवत श्रंगार पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर भगवान श्रीगणेश को 1100 लड्डुओं का भोग भी लगाया गया.

इंदौर। गणेश चतुर्थी त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना के चलते थोड़ी रौनक कम नजर आ रही है. गणेश चतुर्थी के दिन भक्तों से भरा रहने वाला इंदौर का खजराना गणेश मंदिर इस बार भक्तों के लिए बंद है. हालांकि मंदिर प्रशासन ने ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है.

कोरोना काल में क्वॉरेंटाइन हुआ खजराना गणेश मंदिर

दरअसल, हाल ही में मंदिर के प्रमुख पुजारी के परिवार को भी कोरोना संक्रमण हुआ था. इसके बाद से ही पूरे मंदिर परिसर को सील किया गया है. बीते चार महीने से ना तो मंदिर में श्रद्धालु प्रवेश कर सकते हैं और न ही मंदिर के सुचारू रूप से चलने वाले अनुष्ठान संपन्न हो रहे हैं.

यही वजह है कि कई पीढ़ियों से देशभर के गणेश भक्तों की आस्था का केंद्र खजराना गणेश मंदिर इस बार गणेश चतुर्थी पर भी सूना पड़ा है. वजह है इंदौर समेत देश भर में फैल रहा कोरोना का संक्रमण. लिहाजा खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति इस गणेश उत्सव में भक्तों को पूजा-पाठ और दर्शन कराने को लेकर भी असहाय है.

गणेश चतुर्थी पर भी नहीं खोला गया मंदिर

कोरोना के कारण ऐसा पहली बार है कि मंदिर में दैनिक पूजा पाठ और विधि विधान भी औपचारिकता के लिए पूरे किए जा रहे हैं. इस बीच लगातार श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर को खोले जाने की मांग भी की गई.

लेकिन कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने मंदिर खोलने की अनुमति नहीं दी. अब जब गणेश उत्सव शुरु हो चुका है तो भी मंदिर का परिसर पूरी तरह सील है. जिसमें श्रद्धालु इस बार निराश नजर आ रहे हैं.

ऑनलाइन होंगे दर्शन

मंदिर प्रशासन ने भक्तों की मांग को देखते हुए मंदिर की वेबसाइट पर खजराना गणेश के ऑनलाइन दर्शनों की व्यवस्था की है. इसके अलावा मंदिर प्रशासन ने ऑनलाइन ही लाइव आरती को देखने की व्यवस्था भी की है. पुजारियों के मुताबिक आज गणेश चतुर्थी पर मंदिर में मूर्ति का विधिवत श्रंगार पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर भगवान श्रीगणेश को 1100 लड्डुओं का भोग भी लगाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.