इंदौर। कोरोना काल में राज्य आपदाओं से घिरा हुआ है. लेकिन प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल इन सबसे बेपरवाह हैं. एक फैशन शो में मंत्री कमल पटेल कैटवॉक करते दिखे. (Kamal Patel Catwalk) लोगों ने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य में सब चंगा है. मंत्री जी मजे से रैंप पर कैटवॉक कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि प्रदेश में कोई समस्या ही नहीं है. ना बिजली की, ना पानी की, ना स्वास्थ्य की. तभी कोई मंत्री ऐसे मस्त माहौल में कैटवॉक कर सकता है.
लोगों ने लगाई मंत्री जी की क्लास!
ये कार्यक्रम था इंदौर में MP वुमंस प्रेस क्लब के फैशन शो का. इसमें मंत्री कमल पटेल ने भी (Kamal Patel Catwalk) शिरकत की थी. महिला पत्रकारों के साथ रैंप पर उनके कैटवॉक का VIDEO सामने आया तो सोशल मीडिया पर लोग मंत्री जी क्लास लेने लगे.
-
आजकल मंत्री #कमल_पटैल भी रैम्प पर रंग दिखा रहे हैं।#विश्वगुरू बनकर रहेंगे। pic.twitter.com/HJb87Uiy8v
— Bhupendra Gupta Agam (@bhupendra157) October 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आजकल मंत्री #कमल_पटैल भी रैम्प पर रंग दिखा रहे हैं।#विश्वगुरू बनकर रहेंगे। pic.twitter.com/HJb87Uiy8v
— Bhupendra Gupta Agam (@bhupendra157) October 10, 2021आजकल मंत्री #कमल_पटैल भी रैम्प पर रंग दिखा रहे हैं।#विश्वगुरू बनकर रहेंगे। pic.twitter.com/HJb87Uiy8v
— Bhupendra Gupta Agam (@bhupendra157) October 10, 2021
एक तरफ कैट वॉक दूसरी ओर खाद की लूट
लोगों ने कहा कि एक तरफ राज्य में खाद की कमी से किसान हाहाकार(Loot of fertilizers) कर रहा है. दूसरी तरफ मंत्री कमल पटेल कैटवॉक कर रहे हैं. सोमवार को ही केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के गृह जिले मुरैना में खाद के लिए लूटमार मच गई थी. लोग ट्रकों से खाद के कट्टे लूट रहे थे. कहीं किसानों ने खाद के लिए जाम लगा दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने बल का प्रयोग कर किसानों को वहां से खदेड़ा. पुलिस की सख्ती पर भगदड़ की स्थिति बन गई. खाद की बोरी लूटकर भाग रहे कई किसान बोरियां इधर-उधर छोड़कर भाग गए. इस दौरान मौके पर खाद की बोरियां इधर-उधर बिखर गईं.
दिवाली से पहले महंगाई ने निकाला दिवाला! डीजल 102 के पार, गरीब की रसोई में हाहाकार
-
क्या से क्या हो गया मामू तेरे राज में..? pic.twitter.com/h3TMZZnZCt
— Bhupendra Gupta Agam (@bhupendra157) October 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">क्या से क्या हो गया मामू तेरे राज में..? pic.twitter.com/h3TMZZnZCt
— Bhupendra Gupta Agam (@bhupendra157) October 12, 2021क्या से क्या हो गया मामू तेरे राज में..? pic.twitter.com/h3TMZZnZCt
— Bhupendra Gupta Agam (@bhupendra157) October 12, 2021
किस बात का विक्ट्री साइन !
लेकिन मंत्री जी को किसानों की समस्याओं से लगता है कोई सरोकार नहीं है. वे अपनी कैटवॉक में आनंदित हो रहे हैं. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र अगम ने चुटकी लेते हुए लिखा कि इस तरह तो भारत जरूर विश्वगुरु बन जाएगा. वीडियो में मंत्री दो महिला पत्रकारों के साथ रैंप पर कैटवॉक (Kamal Patel Catwalk) करते हुए दिखाई दिए. मंत्री कमल पटेल ने हाथ भी जोड़े और विक्ट्री साइन भी दिखाया. मंत्री जी को ट्रोल करने वाले यूजर्स पूछ रहे हैं, विक्ट्री किस बात की. ऐसा क्या अच्छा हो रहा है प्रदेश में, जिस पर मंत्री जी इतने खुश हैं.