इंदौर। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोदी सरकार के लिए उल्टी गिनती करार दिया है. उन्होंने इंदौर के एक निजी स्कूल के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही केंद्र की बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार देश की जनता और मध्यप्रदेश के मतदाता कांग्रेस को वोट देकर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाएगी.
सीएम का कहना था कि इस बार देश की जनता यह संदेश देगी कि वो गरीब, सरल स्वभाव की है, लेकिन मूर्ख नहीं है. इस दौरान उन्होंने उन अटकलों पर भी विराम लगा दिया जिसके तहत कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा, उन्होंने कहा कि इस तरह के सपने देखने से वे किसी को नहीं रोक सकते है.