आज बात करेंगे मकर, मीन और कुंभ राशि के जातकों की तो मकर और मीन राशि के जातकों के लिए तो समय बहुत अच्छा चल रहा है, आगे भी समय अच्छा चलने की संभावना है. लेकिन कुंभ राशि वाले जातक थोड़ी सावधान रहें नहीं कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. जानिए ज्योतिष गुरु से मकर, मीन और कुंभ राशि का पूरा राशिफल. Monday Jyotish Guru Rashifal
मकर राशि: मकर राशि के जो भी जातक हैं, उनके लिए समय बहुत ही उत्तम है, आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी. सभी स्वस्थ रहेंगे, घर में शांति और खुशियां बनी रहेंगी. कुल मिलाकर अनान्दमय समय रहेगा. राजनीति में आप सफल होंगे, लोगों का सहयोग मिलने लगेगा. व्यवसाय में लाभ ही लाभ होगा, विद्यार्थी गणेश चालीसा का पाठ करें मन एकाग्र होगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जो भी जातक हैं थोड़ी सावधान और सजग रहें. वाहन सावधानी से चलाएं, अनावश्यक खर्च होगा. इसलिए अनावशयक खर्च से बचें. किसी से झगड़ा ना करें नुकसान हो सकता है. इस अवधि में कोई सामान की खरीददारी ना करें, अपरिचित महिला से दूर रहें, किसी को उधारी ना दें.
Horoscope For 26 September: आज आपकी राशि में बन रहा खास योग, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय
मीन राशि: मीन राशि के जातकों की बात करें तो मीन राशि वालों को लाभ ही लाभ होने वाला है. मान सम्मान बढ़ेगा, घर में धन का आगमन होगा. कोई भी वस्तु खरीदें लाभ मिलेगा, महिलाएं गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं घर में खुशियां रहेंगी. aaj ki lucky rashiyan