इंदौर। महू तहसील के भाटखेड़ी में एक ऐसा विवाद सामने आया है जो अब सोशल मीडिया की सुर्खियों में है. यहां एक सरपंच के तुगलकी आदेश का विरोध करने वालों पर महिलाओं ने हमला बोल दिया. भाटखेड़ी की रॉयल रेसीडेंसी कालोनी में एक व्यक्ति नल के बिल के रूपए देने का विरोध किया तो कालोनी की महिलाओं से उसका विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि, महिलाओं ने मिलकर उस युवक की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने दोनों का आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. (Indore Women Video Viral) (indore women created ruckus)
विवाद का वीडियो वायरल: नल जल योजना के तहत हर घर में पंचायत ने नल लगवाए थे. पंचायत ने रॉयल रेसीडेंसी कालोनी के रहवासियों से 300 रुपए प्रतिमाह पानी के लिए कर वसूली के आदेश दिए, इसका विरोध रहवासी चंद्रप्रकाश दीक्षित ने किया तो कुछ महिलाओं ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें महिला तलवार लेकर युवक को मारने की कोशिश करती नजर आ रही है. 2 महिलाओं ने युवक की जमकर पिटाई भी कर रही हैं. पुलिस वीडियो के आधार पर जांच में जुटी है.
अजब गजब! नशे में टल्ली महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें Video
सरपंच ने बनाया भड़काऊ माहौल: यहां मेहमूद सेठ सरपंच बनने के बाद से ही लगातार पंचायत क्षेत्र में गुंडागर्दी और भड़काऊ माहौल बनाने में लगा हुआ है. चुनाव के दौरान विरोध में खड़े हुए लोगों से वो अब चुन-चुन कर बदला ले रहा है. जानकारी ये भी सामने आ रही है कि, प्रशासन पूरे मामले में इसलिए कार्रवाई करने से कतरा रहा है क्योंकि मेहमूद बीजेपी के कद्दावर नेता का करीबी है. ऐसे में सरपंच पर किसी भी शिकायत का कोई असर नहीं पड़ रहा है.(Indore Women Video Viral) (indore protest against illegal recovery) (indore women created ruckus)