इंदौर। पुलिस लगातार अवैध पिस्टल और कारतूस का कारोबार करने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुटी रहती है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक बार फिर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से बड़ी मात्रा में कारतूस और पिस्टल के साथ देसी कट्टे बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।
लाखों रुपय के अवैध हथियार बरामद
दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के गुट का भांडाफोड़ किया साथ ही, दो सिकलीगर को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 200 जिंदा कारतूसों के साथ 6 पिस्टल व 4 देसी कट्टे बरामद किये हैं. बरामद हथियार की कीमत लाखों रुपय आंकी गई है. ज्ञात हो कि, इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा था वहीं, पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ करने के बाद पकड़े गए आरोपियों ने खरगोन से अवैध हथियार लाना कबूल किया था. जिसके बाद से ही घटना पर इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम लगातार नजर रखे हुए थी.
खुद ही बनाते थे अवैध हथियार
क्राइम ब्रांच को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो सिकलीगर इंदौर क्षेत्र के नौलखा में अवैध हथियार बेचने की फिराक में खड़े हुए है जिस पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक टीम गठित कर मौके पर ही दबिश दी और दो आरोपी तेजपाल व जसपाल को गिरफ्तार कर तलाशी लेने पर 200 जिंदा कारतूसों के साथ पिस्टल और देसी कट्टे भी बरामद किए गए. (Indore Illegal Arms) पुलिस द्वारा जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि, यह अवैध हथियार वह खुद ही बनाते है और उसे प्रदेश व प्रदेश के बाहर बेचते भी हैं. पकड़े गए दोनों आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी बड़वानी व अंजड़ के थांनो में चोरी अवैध हथियार के कई मामले दर्ज हैं.
26 जनवरी को देखते हुए की गई कार्रवाई
इन्दौर पुलिस 26 जनवरी जैसे त्यौहार को देखते हुए काफी अलर्ट है थी और इसी के चलते मुखबिर की सूचना पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है. फिलहाल, आर्म्स एक्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है.