इंदौर। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. चंदन नगर पुलिस ने बियर से भरे एक ट्रक को जब्त किया (Indore Truck Full Of Illegal Liquor) साथ ही मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. (Indore Police Seized Liquor) पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 37 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है. (Indore Police Seized Liquor Worth Rs 37 Lakh) पुलिस इस मामले से जुडे़ अन्य अरोपियों को भी गिरफ्तार कर सकती है.
अवैध शराब की पेटियां: चंदन नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ट्रक नवादा पंथ की तरफ से चंदन नगर चौराहे की ओर आ रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चौराहे पर जांच पड़ताल शुरू की गई. इस दौरान जब ट्रक में देखा तो उसमें अवैध शराब की पेटियां भरी थीं. ट्रक ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि, यह ट्रक औरंगाबाद से दिल्ली जा रहा है.
ट्रक को किया जब्त: आबकारी विभाग द्वारा रूट मैप में औरंगाबाद से दिल्ली और इसके बाद सेंधवा और रतलाम का रूट होना पाया गया. लेकिन ट्रक इंदौर शहर में प्रवेश कर गया. इससे यह प्रतीत हुआ कि ट्रक चालक शराब को कहीं और बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस को सूचना लग गई और पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी अभय नेमा का कहना है कि ट्रक ड्राइवर आशम खान को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.