इंदौर। पुलिस ने शहर में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. इंदौर की द्वारकापुरी पुलिस ने सूने घरों के बाहर खड़ी कारों पर हाथ साफ करने वाले एक शातिर चोर को पकड़ा है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
पकड़े गए आरोपी के पास पुलिस ने दो कारों को भी जब्त किया है. आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस उसका पीछा करते हुए धरदबोचा. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर तरीकें से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. जिसका किसी को अंदाजा तक नहीं लग पाता था. घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी जगह का मुआयना करता था फिर चोरी करता था.
पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुटी है. जहां उससे कई और चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है. इंदौर में वाहन चोरी की वारदातों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अभियान चला रखा है.