ETV Bharat / city

MP में कोरोना रिटर्न! 7 संक्रमितों में मिला AY.4.2 वैरिएंट, UK और नाइजीरिया स्ट्रेन का है सब-स्ट्रेन - AY.4.2 VARIANT FOUND IN INDORE

मध्य प्रदेश में 7 लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट AY.4.2 (New Covid-19 variant AY.4.2) की पुष्टि हुई है. जिसमें से 6 मरीज इंदौर तो एक मरीज धार का है. यह खतरनाक वैरिएंट मिलने के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

MP में कोरोना रिटर्न!
MP में कोरोना रिटर्न!
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 8:52 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में 7 लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट AY.4.2 (New Covid-19 variant AY.4.2) की पुष्टि हुई है. सितंबर में ये सभी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, उस दौरान उनके सैंपलों को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. हाल ही में आई रिपोर्ट में इन लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट AY.4.2 होने की पुष्टि हुई है. 7 संक्रमित में से 6 इंदौर के रहने वाले हैं, जिनमें से तीन सेना के जवान हैं, एक संक्रमित धार का है. वहीं स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.एस सैत्या का कहना है कि यह UK और नाइजीरिया स्ट्रेन का सब-स्ट्रेन है.

डेल्टा वैरिएंट का सब-लीनिएज है AY.4.2
कोरोना का AY.4.2, डेल्टा वैरिएंट का ही सब-लीनिएज है. इसके मिलने के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. डेल्टा वैरीएंट के जिनोम सीक्वेंसिंग का पता लगाने के लिए इंदौर से NCDC दिल्ली में सितंबर को कुछ सैंपल भेजे गए थे. जिसकी रिपोर्ट में इंदौर के कुछ सैंपल में डेल्टा वैरीएंट के सब-लीनिएज AY.4.2 की पुष्टि हुई है. हालांकि स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.एस सैत्या के मुताबिक, इस वैरिएंट का कोई घातक परिणाम अभी तक देखने को नहीं मिला है.

इंदौर के 6, धार के 1 मरीज में AY.4.2 वैरिएंट मिला
इंदौर में 6 लोगों में और धार के 1 व्यक्ति में डेल्टा के सब-लीनिएज AY.4.2 की पुष्टि हुई है, लेकिन सभी की स्थिति सामान्य बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सभी लोगों को कोरोना के दोनों डोज लग चुके थे. कोरोना के वैरिएंट स्ट्रेन का पता लगाने के लिए मध्य प्रदेश के हर जिले से हर महीने में 15 से अधिक सैंपल भेजे जाते हैं. इसी क्रम में सितंबर में सैंपल एनसीडीसी दिल्ली के लिए भेजे गए थे. जिसकी रिपोर्ट में नए सब लीनियज की पुष्टि हुई है.

डॉक्टर बी.एस सैत्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

MP में कोरोना के AY.4.2 वैरिएंट की दस्तक, जानें कितना खतरनाक है यह नया Variant

UK और नाइजीरिया के स्ट्रेन का है सब-स्ट्रेन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.एस सैत्या ने पुष्टि की है कि यह UK और नाइजीरिया के स्ट्रेन का सब-स्ट्रेन है. इंदौर में जिन 6 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है, उसमें से तीन महू आर्मी कैंट एरिया के जवान हैं. अभी तक जिन लोगों में सब-लीनिएज AY.4.2 की पुष्टि हुई है, उनकी स्थिति बिल्कुल सामान्य है. डॉक्टर बी.एस सैत्या ने बताया कि कोरोना के लक्षण इस ट्रेन में हैं, लेकिन यह बिल्कुल घातक नहीं है, इसलिए स्वास्थ विभाग इसे बड़ी चिंता का विषय नहीं मान रहा है.

इंदौर। मध्य प्रदेश में 7 लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट AY.4.2 (New Covid-19 variant AY.4.2) की पुष्टि हुई है. सितंबर में ये सभी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, उस दौरान उनके सैंपलों को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. हाल ही में आई रिपोर्ट में इन लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट AY.4.2 होने की पुष्टि हुई है. 7 संक्रमित में से 6 इंदौर के रहने वाले हैं, जिनमें से तीन सेना के जवान हैं, एक संक्रमित धार का है. वहीं स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.एस सैत्या का कहना है कि यह UK और नाइजीरिया स्ट्रेन का सब-स्ट्रेन है.

डेल्टा वैरिएंट का सब-लीनिएज है AY.4.2
कोरोना का AY.4.2, डेल्टा वैरिएंट का ही सब-लीनिएज है. इसके मिलने के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. डेल्टा वैरीएंट के जिनोम सीक्वेंसिंग का पता लगाने के लिए इंदौर से NCDC दिल्ली में सितंबर को कुछ सैंपल भेजे गए थे. जिसकी रिपोर्ट में इंदौर के कुछ सैंपल में डेल्टा वैरीएंट के सब-लीनिएज AY.4.2 की पुष्टि हुई है. हालांकि स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.एस सैत्या के मुताबिक, इस वैरिएंट का कोई घातक परिणाम अभी तक देखने को नहीं मिला है.

इंदौर के 6, धार के 1 मरीज में AY.4.2 वैरिएंट मिला
इंदौर में 6 लोगों में और धार के 1 व्यक्ति में डेल्टा के सब-लीनिएज AY.4.2 की पुष्टि हुई है, लेकिन सभी की स्थिति सामान्य बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सभी लोगों को कोरोना के दोनों डोज लग चुके थे. कोरोना के वैरिएंट स्ट्रेन का पता लगाने के लिए मध्य प्रदेश के हर जिले से हर महीने में 15 से अधिक सैंपल भेजे जाते हैं. इसी क्रम में सितंबर में सैंपल एनसीडीसी दिल्ली के लिए भेजे गए थे. जिसकी रिपोर्ट में नए सब लीनियज की पुष्टि हुई है.

डॉक्टर बी.एस सैत्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

MP में कोरोना के AY.4.2 वैरिएंट की दस्तक, जानें कितना खतरनाक है यह नया Variant

UK और नाइजीरिया के स्ट्रेन का है सब-स्ट्रेन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.एस सैत्या ने पुष्टि की है कि यह UK और नाइजीरिया के स्ट्रेन का सब-स्ट्रेन है. इंदौर में जिन 6 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है, उसमें से तीन महू आर्मी कैंट एरिया के जवान हैं. अभी तक जिन लोगों में सब-लीनिएज AY.4.2 की पुष्टि हुई है, उनकी स्थिति बिल्कुल सामान्य है. डॉक्टर बी.एस सैत्या ने बताया कि कोरोना के लक्षण इस ट्रेन में हैं, लेकिन यह बिल्कुल घातक नहीं है, इसलिए स्वास्थ विभाग इसे बड़ी चिंता का विषय नहीं मान रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.