इंदौर(Indore)। बढ़ती महंगाई (Inflation) को लेकर कांग्रेस (Congress ) लगातार सरकार (MP Government) के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. वहीं अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी महंगाई को लेकर सरकार को साधना शुरू कर दिया है. रविवार (Sunday) को आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सद्भावना यात्रा (Sadhbhavna Rally) निकाली. इस दौरान कार्यकर्ता राजवाड़ा पहुंचे, जहां मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश में बढ़ रही मंहगाई और बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर सरकार को जमकर कोसा गया.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश इस महामारी से गुजरा हैं, लोग परेशान हैं और सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है. आज राज्य में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, फिर भी बीजेपी और कांग्रेस सांप्रदायिक माहौल खराब करने में लगी हुई है.
सद्भावना यात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी ने सरकार और प्रशासन से सवाल भी किए. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोनाकाल में जिस प्रकार से लोगों को परेशानी हुई, इंजेक्शन नहीं मिल पाए, बैड की कमी थी, आम आदमी परेशान था, तब इंजेक्शन की कालाबाजारी की गई. पेट्रोल-डीजल गैस के भाव बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार का इस और ध्यान ही नहीं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि अगर हालत नहीं सुधरे तो आने वाले समय में और भी यात्रा निकाली जाएगी.