ETV Bharat / city

महंगाई पर AAP का 'हल्लाबोल', सरकार के विरोध में निकाली सद्भावना यात्रा, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध

बढ़ती महंगाई (Inflation) को लेकर अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी सरकार (MP Government) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार (Sunday) को आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सद्भावना यात्रा (Sadhbhavna Rally) निकाली.

महंगाई पर AAP का 'हल्लाबोल'
महंगाई पर AAP का 'हल्लाबोल'
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 10:18 PM IST

इंदौर(Indore)। बढ़ती महंगाई (Inflation) को लेकर कांग्रेस (Congress ) लगातार सरकार (MP Government) के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. वहीं अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी महंगाई को लेकर सरकार को साधना शुरू कर दिया है. रविवार (Sunday) को आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सद्भावना यात्रा (Sadhbhavna Rally) निकाली. इस दौरान कार्यकर्ता राजवाड़ा पहुंचे, जहां मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश में बढ़ रही मंहगाई और बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर सरकार को जमकर कोसा गया.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश इस महामारी से गुजरा हैं, लोग परेशान हैं और सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है. आज राज्य में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, फिर भी बीजेपी और कांग्रेस सांप्रदायिक माहौल खराब करने में लगी हुई है.

महंगाई पर AAP का 'हल्लाबोल'

लक्ष्मण सिंह के बिगड़े बोल, कहा कलेक्टर की कोई औकात नहीं, कितने आए और कितने चले गए, SDM पर निकाला गुस्सा

सद्भावना यात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी ने सरकार और प्रशासन से सवाल भी किए. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोनाकाल में जिस प्रकार से लोगों को परेशानी हुई, इंजेक्शन नहीं मिल पाए, बैड की कमी थी, आम आदमी परेशान था, तब इंजेक्शन की कालाबाजारी की गई. पेट्रोल-डीजल गैस के भाव बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार का इस और ध्यान ही नहीं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि अगर हालत नहीं सुधरे तो आने वाले समय में और भी यात्रा निकाली जाएगी.

इंदौर(Indore)। बढ़ती महंगाई (Inflation) को लेकर कांग्रेस (Congress ) लगातार सरकार (MP Government) के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. वहीं अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी महंगाई को लेकर सरकार को साधना शुरू कर दिया है. रविवार (Sunday) को आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सद्भावना यात्रा (Sadhbhavna Rally) निकाली. इस दौरान कार्यकर्ता राजवाड़ा पहुंचे, जहां मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश में बढ़ रही मंहगाई और बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर सरकार को जमकर कोसा गया.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश इस महामारी से गुजरा हैं, लोग परेशान हैं और सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है. आज राज्य में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, फिर भी बीजेपी और कांग्रेस सांप्रदायिक माहौल खराब करने में लगी हुई है.

महंगाई पर AAP का 'हल्लाबोल'

लक्ष्मण सिंह के बिगड़े बोल, कहा कलेक्टर की कोई औकात नहीं, कितने आए और कितने चले गए, SDM पर निकाला गुस्सा

सद्भावना यात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी ने सरकार और प्रशासन से सवाल भी किए. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोनाकाल में जिस प्रकार से लोगों को परेशानी हुई, इंजेक्शन नहीं मिल पाए, बैड की कमी थी, आम आदमी परेशान था, तब इंजेक्शन की कालाबाजारी की गई. पेट्रोल-डीजल गैस के भाव बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार का इस और ध्यान ही नहीं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि अगर हालत नहीं सुधरे तो आने वाले समय में और भी यात्रा निकाली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.