इंदौर। नगर निगम के रिमूव्हल अमले ने मंगलवार सुबह ओल्ड पलासिया इलाके में बड़ी कार्रवाई शुरू की. निगम टीम ने ओल्ड पलासिया पर निर्मित बिल्डिंग के अवैध निर्माण को सुबह तोड़ना शुरू किया. बताया जा रहा है कि बंगले के रेसिडेंशियल प्लॉट का कमर्शियल उपयोग करने के लिए बिना अनुमति के बिल्डिंग बना ली गई थी. पिछले दिनों नगर निगम ने इसे लेकर नोटिस जारी किया था, लेकिन बिल्डर ने निर्माण कार्य जारी रखा. यहां पर दो बड़ी कंपनियों के शोरूम भी खुलने की तैयारी हो गई थी.
एक्शन मोड में मध्य प्रदेश सरकार: मध्य प्रदेश सरकार अवैध निर्माण के मामले में इन दिनों एक्शन मोड में है. इंदौर में इंडस्ट्रीज हाउस के सामने निर्माणाधीन अवैध बिल्डिंग पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग को तोड़ दिया है. बिल्डिंग की पार्किंग फ्लोर के ऊपर प्रथम तल पर 1.2 मीटर की बालकनी से फ्रंट MOS के तल तक पहुचने के लिए प्रत्येक दुकान के सामने फ्रन्ट mos में पक्की सीढ़ियों का निर्माण कर आगे के खुले भाग पर अतिक्रमण किया गया है, जिससे पब्लिक स्पेस खत्म हुआ. जिससे सामान्य जन को आवागमन में असुविधा होती साथ ही पहले तल की छत की ऊंचाई को कम करके स्वीकृत मानचित्र का उल्लंघन किया.
ये रहे मौजूद: कार्रवाई को चार पोकलेन मशीन, पांच जेसीबी, डेढ़ सौ कर्मचारी द्वारा अंजाम दिया गया. वहीं कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, एसडीएम प्रतुल सिन्हा, उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी अनूप गोयल, गजल खन्ना, भवन निरीक्षक अंकेश एवं अन्य उपस्थित रहे.