इंदौर। दहेज उत्पीड़न के मामले में इंदौर की महिला थाना पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर नोएडा रिसर्च सेंटर के एक वैज्ञानिक पर केस दर्ज किया है. (Indore Harassment Case) वैज्ञानिक की पत्नी ने ससुराल वालों पर दहेज में 5 लाख रुपये मांगने और मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पीड़िता का मायका झांसी के रेलवे कॉलोनी में है. पति द्वारा घर से निकाले जाने के बाद वह अपने मामा के घर में रहती है.
पति सहित रिश्तेदार के खिलाफ FIR: पीड़ित महिला इंदौर के महिला थाने में पति अनूप वर्मा, रिश्तेदार पुष्पा, दिनेश, भारती और सीमा वर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराई है. महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के मुताबिक अप्रैल 2015 में पीड़िता की शादी अनूप से हुई थी. शादी में कार और जेवरात के साथ नगदी भी दिए गए थे. 2016 में ज्योति ने एक बच्चे को जन्म दी. फिर भी पति के व्यवहार में बदलाव नहीं आया. शराब पीकर मारपीट करने लगा. पति नोएडा के रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक है.
मामले की जांच जारी: महिला के माता-पिता का निधन हो चुका है. वह इंदौर में संगम नगर में मामा के घर में रहती है. उसके पिता पुलिस में थे. भाई भी भोपाल में कांस्टेबल है. परिवार के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन ससुराल वाले कुछ सुनने को राजी नहीं है. पीड़ित महिला के मुताबिक दहेज में मिली कार को पति अपने नाम कराने की बात कहता है. उसके नाम नहीं कराने पर वह बार-बार हत्या करने की बात करते हुए घर से बेदखल कर दिया. समझाने की भी कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी और वह 5 लाख की डिमांड करने लगा. पीड़िता का आरोप है कि, उसके जेवरात ससुराल वालों के पास है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.