इंदौर। मुंबई एयरपोर्ट पर पुलिस ने 500 करोड़ के फोरेक्स ट्रेडिंग घोटाले के मुख्य आरोपी दम्पति को गिरफ्तार किया है. 7 माह से दुबई में फरारी काट रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था.आरोपियों को लेने के लिए इंदौर पुलिस की टीम मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है. पुलिस मामले में 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि केस दर्ज होने के बाद यह दंपति फरार चल रहे थे. आरोपियों ने फर्जी कंपनी के माध्यम से लोगों को दोगना पैसा करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी कर फरार हो गए थे. (indore fraud case)
आरोपियों ने की करोड़ों की ठगी: मार्च में पुलिस को बिजलपुर निवासी देवेश करदानी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनको पैसा दोगना करने का लालच देकर प्लैटिनम ग्लोबल कंपनी के संचालकों ने ठगी की है. इस पर पुलिस ने अतुल नेतराम, उसकी पत्नी पारुल ,सोनिया, हरदीप अनिल बिष्ट और अक्षय को गिरफ्तार किया था, जबकि नेतराम दंपति फरार हो गए थे. जांच में खुलासा हुआ कि इन लोगों ने फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से 500 करोड़ से अधिक की ठगी कर विजय नगर का ऑफिस बंद कर दिया था. इसके चलते पुलिस ने दंपति पर दस दस हजार का इनाम रखा था और उनका लुक आउट नोटिस जारी किया था. (forex trading scam indore)
दुबई में बैठकर ठगी का धंधा: एडीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट से सूचना मिली कि दोनों आरोपी दुबई से प्लेन से मुंबई आए हैं. जिसके बाद इनको हिरासत में ले लिया गया है. एडीसीपी व्यास ने बताया कि इन लोगों ने पूरे प्रदेश में जाल बिछाकर एजेंट बनाए थे. आरोपी इंदौर, नीमच ,मंदसौर, देवास जैसे छोटे शहरों के किसानों को पैसा दोगना करने का झांसा देकर एजेंट के माध्यम से जाल में फंसाते थे और फिर ऑफिस बंद कर भाग जाते थे. पुलिस को मामले में इनके कई एजेंटों की भी तलाश है. ठगी के लिए लोगों को बताते थे कि यह कंपनी यूके में रजिस्टर्ड है जबकि यूके में उनका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है. एडीसीपी के मुताबिक नेतराम दंपत्ति दुबई में ही ज्यादा बैठते थे फरारी के दौरान भी उनकी लोकेशन दुबई में मिली थी. (scam indore absconding couple)
Jabalpur Urea Scam जबलपुर से गायब हुए यूरिया की भरपाई के लिए 3 हजार मीट्रिक टन की नई खेप पहुंची
खाते में ठगी के करोड़ों रुपए:पुलिस के मुताबिक पारुल के खाते की जांच में पता चला कि उसके खाते में एक करोड़ है जबकि करोड़ों का ट्रांजैक्शन है. इस पर खाता फ्रीज करवाया गया था. यह पैसा एजेंटों के माध्यम से पहले कंपनी में खाते में जमा होते थे फिर वहां से पारुल के खाते में जाते थे. इसके चलते पारुल को भी आरोपी बनाया गया है. अब आरोपियों के आने के बाद उनका रिमांड लेंगे और फिर उनके बैंक खातों की जांच की जाएगी. आरोपियों ने करोड़ों रुपए कहां ट्रांसफर किए इस संबंध में दोनों से पूछताछ की जा रही है. (indore police action) (indore crime news)