ETV Bharat / city

MD ड्रग्स के नशे में उड़ रहा इंदौर! जानिए कैसे युवाओं को नशे के जाल में फंसा कर बनाया जा रहा है तस्कर - mp police commissioner system

इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस लगातार ड्रग्स की धरपकड़ में जुटी हुई है. एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों की जब जांच पड़ताल की गई तो बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स बरामद हुआ. साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ कि कैसे इंदौर के युवाओं को ड्रग्स के अवैध धंधे में धकेला जा रहा है. (Indore Drug dealer arrested)

MP drugs business indore
एमडी ड्रग्स के तस्कर गिरफ्तार इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 1:01 PM IST

इंदौर। अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने की मुहिम इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद से ही शुरू हो गई थी. लेकिन अपराधियों के हौसला पस्त नहीं हो रहा. पुलिस लगातार ड्रग्स और इस धंधे से जुड़े लोगों की धरपकड़ में जुटी है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के पास से बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है. साथ ही इनसे इस बात का भी खुलासा हुआ कि इनके निशाने पर शहर के युवा और स्कूल-कॉलेज के छात्र हैं. ये उन्हे अपने जाल में फंसाते हैं और उन्हे ड्रग लेने का आदी बनाते हैं. बाद में उन्हे लोकल सप्लायर भी बना रहे हैं.

30 ग्राम ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और मल्हारगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. कार्रवाई में मोहम्मद आरिफ और सरफराज को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना मिली थी कि दो लोग इंदौर शहर में MD ड्रग्स की सप्लाई के लिए पहुंचे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 30 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है.

युवाओं को नशे का जाल कर रहा बेहाल

तस्करों के निशाने पर बाहर से पढ़ने आए युवा थे जिन्हे वो अपने जाल में फंसाया करते थे और ड्रग्स की बड़ी खेप खपाते थे. शहर के कई युवा इन तस्करों के जाल में फंस कर शहर में ड्रग्स सप्लाई के नेटवर्क का हिस्सा भी बन गए हैं. इंदौर में ड्रग्स से जुड़ा यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी पुलिस ने कई बार आरोपियों को पकड़ा है. चौंकाने वाली बात यह है कि इनके तार देश और दुनिया के अलग-अलग कोनों से जुड़े हैं.

Indore: एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिफ्तार, महिला की तलाश जारी

राजस्थान और महाराष्ट्र से शहर से लाई जा रही ड्रग्स
पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस बारीकी से पूछताछ कर रही है. हालांकि पूर्व में भी पुलिस ने MD ड्रग्स के कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक शहर के अलग-अलग ठिकानों पर ड्रग्स का व्यापार धडल्ले से चल रहा है और बड़ी मात्रा में इसे खपाया जा रहा है. पुलिस को इन्होने बताया कि महाराष्ट्र और राजस्थान से कंसाइनमेंट आता है और इंदौर के सभी ठिकानों पर सप्लाई होता है. हालांकि पुलिस पकड़े गए आरोपियों से यह जानकारी जुटाने रही है कि ये लोग किस व्यक्ति को ड्रग्स की सप्लाई करने जा रहे थे. अनुमान है कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की जल्द गिरफ्तारी होगी.

इंदौर। अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने की मुहिम इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद से ही शुरू हो गई थी. लेकिन अपराधियों के हौसला पस्त नहीं हो रहा. पुलिस लगातार ड्रग्स और इस धंधे से जुड़े लोगों की धरपकड़ में जुटी है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के पास से बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है. साथ ही इनसे इस बात का भी खुलासा हुआ कि इनके निशाने पर शहर के युवा और स्कूल-कॉलेज के छात्र हैं. ये उन्हे अपने जाल में फंसाते हैं और उन्हे ड्रग लेने का आदी बनाते हैं. बाद में उन्हे लोकल सप्लायर भी बना रहे हैं.

30 ग्राम ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और मल्हारगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. कार्रवाई में मोहम्मद आरिफ और सरफराज को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना मिली थी कि दो लोग इंदौर शहर में MD ड्रग्स की सप्लाई के लिए पहुंचे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 30 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है.

युवाओं को नशे का जाल कर रहा बेहाल

तस्करों के निशाने पर बाहर से पढ़ने आए युवा थे जिन्हे वो अपने जाल में फंसाया करते थे और ड्रग्स की बड़ी खेप खपाते थे. शहर के कई युवा इन तस्करों के जाल में फंस कर शहर में ड्रग्स सप्लाई के नेटवर्क का हिस्सा भी बन गए हैं. इंदौर में ड्रग्स से जुड़ा यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी पुलिस ने कई बार आरोपियों को पकड़ा है. चौंकाने वाली बात यह है कि इनके तार देश और दुनिया के अलग-अलग कोनों से जुड़े हैं.

Indore: एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिफ्तार, महिला की तलाश जारी

राजस्थान और महाराष्ट्र से शहर से लाई जा रही ड्रग्स
पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस बारीकी से पूछताछ कर रही है. हालांकि पूर्व में भी पुलिस ने MD ड्रग्स के कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक शहर के अलग-अलग ठिकानों पर ड्रग्स का व्यापार धडल्ले से चल रहा है और बड़ी मात्रा में इसे खपाया जा रहा है. पुलिस को इन्होने बताया कि महाराष्ट्र और राजस्थान से कंसाइनमेंट आता है और इंदौर के सभी ठिकानों पर सप्लाई होता है. हालांकि पुलिस पकड़े गए आरोपियों से यह जानकारी जुटाने रही है कि ये लोग किस व्यक्ति को ड्रग्स की सप्लाई करने जा रहे थे. अनुमान है कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की जल्द गिरफ्तारी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.