इंदौर। महिला पुलिस थाने से दो मामला सामने आया है, जिसमें एक पत्नी अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने पहुंची. शादी के दो साल बाद एक विवाहिता ने अपने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए सताने की शिकायत भी पुलिस से की है. महिला ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं दूसरे मामले में बच्चे नहीं होने पर महिला से एक लाख का दहेज ससुराल वालों ने मांग, इसकी भी जांच महिला पुलिस कर रही है.(Indore Dowry Complaint)
10 लाख रुपए की मांग: कनाडिया क्षेत्र में रहने वाली फरियादी शिखा ने आरोपी रोहित, रमा और रुचि के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है. फरियादी ने पुलिस को बताया कि 2 साल पहले उसकी शादी हुई थी. ससुराल वाले 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे. पीड़िता का आरोप है कि शादी के दो साल गुजर जाने के बाद भी पति ने पति धर्म नहीं निभाया. शादी के दो साल बाद भी पति ने उससे संबंध नहीं बनाए हैं. जब इस पूरे मामले में जानकारी निकाली गई, तो पता चला की पति नपुंसक है, और इसी के चलते वे हमेशा दूर दूर रहता था. फिलहाल इस पूरे मामले में पीड़िता ने पहले परिजनों को शिकायत की और उसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है. (dowry harassment in Indore)
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: तीन दिन पहले पीड़िता ने अपने पिता और भाई के साथ आकर शिकायत की थी. मामले में शनिवार दोपहर जब रोहित को थाने बुलाया गया तो उसके पिता मधुसूदन द्वारा पूर्व में पुलिस सेवा में होने के चलते एफआईआर दर्ज नहीं करने को लेकर दबाव बनाया गया. काफी हंगामे के बाद मामले में टीआई ज्योति शर्मा ने केस दर्ज किया, जिसमें रुपयों को लेकर प्रताड़ित करने की बात लिखी गई. (indore husband impotent)
झूठ बोलकर करवा दी शादी: पीड़िता ने अपने पति रोहित पर नपुंसक होने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि उसकी और रोहित की शादी जनवरी 2020 में हुई थी. ससुर मधुसूदन इंदौर पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद से रिटायर्ड हैं. शादी के बाद से ही पति तनाव में होने की बात कहकर संबंध नहीं बनाते थे. वे कहते थे कि उन्हें परेशानी है. पीड़िता जब पति के पास जाती तो वह गुस्सा करने लगता. इसके चलते कुछ दिन बाद पीड़िता को शक हुआ. शादी के तीन माह बाद मारपीट और दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. पीड़िता के मुताबिक रोहित का तीन डॉक्टरों से उपचार कराया गया, लेकिन उसे फर्क नहीं पड़ा.
दहेज नहीं लाने पर ससुराल पक्ष ने नवविवाहिता के साथ की मारपीट, Video Viral
बच्चे नहीं होने पर उठे सवाल: वहीं दूसरी शिकायत माणिकबाग में रहने वाली पीड़िता शानू ने की है. पीड़िता की शादी मणिकबाग में रहने वाले नौशाद अंसारी से हुई थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नौशाद से उसकी दूसरी शादी हुई थी. 3 साल बाद भी जब नौशाद से उसे बच्चे नहीं हुए, तो परिजनों ने पीड़िता की जांच करवाई. जांच में वे स्वस्थ निकली इसके बाद पति को भी जांच करवाने को कहा तो ससुराल वालों ने एक लाख दहेज की मांग की. उसने 30 हजार लाकर दिए, लेकिन ससुराल वाले एक लाख की मांग पर अड़े रहे. इस पूरे मामले में पीड़िता ने महिला थाने पर शिकायत दर्ज करवाई. महिला थाना पुलिस ने पूरे मामले में पति नौशाद और देवर जावेद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.