ETV Bharat / city

इंदौर में सूदखोर बेलगाम, महिला को कर्ज देकर गहने हड़पने की साजिश, केस दर्ज

इंदौर में पुलिस की सख्ती के बाद भी सूदखोरी के मामले नहीं रुक रहे. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. एक सूदखोर ने महिला के गहने गिरवी रख लिए. अब वह ज्यादा ब्याज सहित पूरी राशि मांग रहा है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. (Usurers are uncontrol in indore) (Conspiracy to grab jewelry of woman)

Usurers are uncontrol in indore
महिला को कर्ज देकर मांग ज्यादा रकम
author img

By

Published : May 4, 2022, 5:18 PM IST

इंदौर। इंदौर की एमआईजी पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर एक शख्स के खिलाफ सूदखोरी का प्रकरण दर्ज किया है. बता दें कि आरोपी ने महिला के जेवरात गिरवी रखे थे. जब महिला उन जेवरातों को छुड़ाने के लिए गई तो ज्यादा रुपए की डिमांड की गई. इसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सूदखोरी का प्रकरण दर्ज किया.

कम ब्याज पर कर्ज का भरोसा दिया था : कम ब्याज पर आभूषण गिरवी रखने का कहकर अब आरोपी महिला से अधिक ब्याज के साथ करीब दुगना रुपये की मांग कर रहा है. विरोध करने पर आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी है. एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा उनका कहना है कि देवास के जवाहर नगर में रहने वाली महिला फिलहाल नदिया नगर में रहने वाली सपना मालवीय ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि देवास के शांतिपुरा में रहने वाले सतीश ने उसे विश्वास दिलाया था कि वह उसके सोने के जेवरात को कम ब्याज दर पर गिरवी रखकर रुपए दिलवा देगा.

पेट्रोल का टैंकर खाली करते समय लगी आग, इंदौर के पेट्रोल पंप पर मचा हड़कंप, प्रशासन ने किया सील

45 हजार की जगह मांग रहा 80 हजार : आरोपी ने 45 हजार में आभूषण को गिरवी रख लिए थे. मगर अब कुछ महीनों से मैसेज कर रहा था कि अगर उसने अपनी ज्वेलरी नहीं छुड़ाई तो वह डूब जाएगी. इस पर जब महिला अपने आभूषणों को छुड़ाने के लिए सतीश से मिली तो वह 7% दर से ब्याज मांगते हुए ₹45000 के बदले करीब ₹80000 की मांग करने लगा. महिला ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. (Usurers are uncontrol in indore) (Conspiracy to grab jewelry of woman)

इंदौर। इंदौर की एमआईजी पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर एक शख्स के खिलाफ सूदखोरी का प्रकरण दर्ज किया है. बता दें कि आरोपी ने महिला के जेवरात गिरवी रखे थे. जब महिला उन जेवरातों को छुड़ाने के लिए गई तो ज्यादा रुपए की डिमांड की गई. इसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सूदखोरी का प्रकरण दर्ज किया.

कम ब्याज पर कर्ज का भरोसा दिया था : कम ब्याज पर आभूषण गिरवी रखने का कहकर अब आरोपी महिला से अधिक ब्याज के साथ करीब दुगना रुपये की मांग कर रहा है. विरोध करने पर आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी है. एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा उनका कहना है कि देवास के जवाहर नगर में रहने वाली महिला फिलहाल नदिया नगर में रहने वाली सपना मालवीय ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि देवास के शांतिपुरा में रहने वाले सतीश ने उसे विश्वास दिलाया था कि वह उसके सोने के जेवरात को कम ब्याज दर पर गिरवी रखकर रुपए दिलवा देगा.

पेट्रोल का टैंकर खाली करते समय लगी आग, इंदौर के पेट्रोल पंप पर मचा हड़कंप, प्रशासन ने किया सील

45 हजार की जगह मांग रहा 80 हजार : आरोपी ने 45 हजार में आभूषण को गिरवी रख लिए थे. मगर अब कुछ महीनों से मैसेज कर रहा था कि अगर उसने अपनी ज्वेलरी नहीं छुड़ाई तो वह डूब जाएगी. इस पर जब महिला अपने आभूषणों को छुड़ाने के लिए सतीश से मिली तो वह 7% दर से ब्याज मांगते हुए ₹45000 के बदले करीब ₹80000 की मांग करने लगा. महिला ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. (Usurers are uncontrol in indore) (Conspiracy to grab jewelry of woman)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.