ETV Bharat / city

जर्मनी की KFW संस्था की टीम ने किया इंदौर का दौरा, स्मार्ट मीटर की ली जानकारी - जर्मनी

जर्मनी की KFW संस्था की टीम ने इंदौर शहर की उर्जा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान KFW की टीम को इंदौर के स्मार्ट मीटर की जानकारी भी दी गई. कंपनी ने पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया गया.

जर्मनी की KFW टीम
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 12:02 AM IST

इंदौर। जर्मनी की संस्था KFW ने 12 नवबंर को इंदौर का दौरा किया. यह संस्था भारत में उर्जा के क्षेत्र में काम करने के लिए दस दिन का दौरा कर रही है. इसी क्रम में इस संस्था की टीम मंगलवार को इंदौर के दौरे पर रही. जहां पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया गया.

जर्मनी की KFW टीम ने किया इंदौर का दौरा

संस्था की टीम ने पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के पायलट प्रोजेक्ट स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी ली. इस दौरान जर्मनी के ब्रिट हार्चेंके, एसिया आर्टेनी, शैकत घोष, हेमंत भटनागर इंदौर पहुंचे और कंपनी का दौरा किया. कंपनी ने टीम को शहर के जिस एरिया में स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है उसकी विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान टीम को बताया गया कि उपभोक्ता के द्वारा बिजली का बिल नहीं भरे जाने पर मुख्यालय से ही बिजली बंद कर दी जाती है और इसके उपयोग से किस तरह से शहर का रेवेन्यू बढ़ा है.

इसके आलावा KFW की टीम को जानकारी दी गई ऐसे मीटर भी शहर में लगाए गए हैं. जिनसे बिजली चोरी की जानकारी जुटाई जाती है. यह मीटर उन क्षेत्रों में लगाये गए जिन क्षेत्रों में सबसे अधिक बिजली की चोरी होती थी. आने वाले समय में इन्हें पूरे इंदौर शहर में लगाया जाएगा. इन मीटरों में अगर छेड़छाड़ की जाती है तो उसकी जानकारी भी हमे लग जाती है.

इंदौर। जर्मनी की संस्था KFW ने 12 नवबंर को इंदौर का दौरा किया. यह संस्था भारत में उर्जा के क्षेत्र में काम करने के लिए दस दिन का दौरा कर रही है. इसी क्रम में इस संस्था की टीम मंगलवार को इंदौर के दौरे पर रही. जहां पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया गया.

जर्मनी की KFW टीम ने किया इंदौर का दौरा

संस्था की टीम ने पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के पायलट प्रोजेक्ट स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी ली. इस दौरान जर्मनी के ब्रिट हार्चेंके, एसिया आर्टेनी, शैकत घोष, हेमंत भटनागर इंदौर पहुंचे और कंपनी का दौरा किया. कंपनी ने टीम को शहर के जिस एरिया में स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है उसकी विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान टीम को बताया गया कि उपभोक्ता के द्वारा बिजली का बिल नहीं भरे जाने पर मुख्यालय से ही बिजली बंद कर दी जाती है और इसके उपयोग से किस तरह से शहर का रेवेन्यू बढ़ा है.

इसके आलावा KFW की टीम को जानकारी दी गई ऐसे मीटर भी शहर में लगाए गए हैं. जिनसे बिजली चोरी की जानकारी जुटाई जाती है. यह मीटर उन क्षेत्रों में लगाये गए जिन क्षेत्रों में सबसे अधिक बिजली की चोरी होती थी. आने वाले समय में इन्हें पूरे इंदौर शहर में लगाया जाएगा. इन मीटरों में अगर छेड़छाड़ की जाती है तो उसकी जानकारी भी हमे लग जाती है.

Intro:एंकर - जर्मनी की संस्था केएफडब्ल्यू के चार सदस्यी दल ने मंगलवार को इंदौर का दौरा किया। भारत में ऊर्जा क्षेत्र में कार्य करने के लिए दल दस दिन के भ्रमण पर हैं,इसी क्रम में मंगलवार को इंदौर के दौरे पर रहा।जहा दल ने पशिचम विधुत वितरण कम्पनी के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया।

Body:वीओ - जर्मनी के चार सदस्य दल इन्दौर के पशिचम विधुत वितरण कम्पनी के मुख्यालय पहुचा और पशिचम विधुत वितरण कम्पनी के पायलट प्रोजेक्ट स्मार्ट मीटर के बारे में जनाकारी ली , इस दौरान जर्मनी के ब्रिट हार्चेंके, एसिया आर्टेनी, शैकत घोष, हेमंत भटनागर इंदौर पहुंचे और उनका स्वागत कम्पनी के एमडी विकास नरवाल ने किया , वही दल को कम्पनी के द्वारा शहर में जिस तरह से स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है इसकी विस्तृत जानकारी दी है वही एमडी ने दल को बताया कि किस तरह से उपभोक्ता के द्वारा बिजली का बिल नही भरे जाने पर मुख्यालय से ही बिजली बंद कर दी जाती है और इसके उपयोग से किस तरह से शहर का रेवेन्यू बढ़ा है आदि के बारे में जनाकारी दी वही एमडी ने बताया कि यह मीटर उन क्षेत्रों में लगाये गए जिन क्षेत्रों में सबसे अधिक बिजली की चोरी होती थी ,और आने वाले समय मे पूरे इन्दौर में इस तरह के मीटर कम्पनी के द्वारा लगाए जाएंगे। वही एमडी के द्वारा यह भी दल को बताया गया कि यदि किसी उपभोक्ता के द्वारा मीटर में छेड़छाड़ की जाती है तो इसकी भी जानकारी विभाग को लग जाती है और यदि सप्लाय में किसी तरह की कोई समस्या आती है तो इसकी भी जानकारी विभाग को लग जाती है।

शॉट्स----


Conclusion:वीओ - फिलहाल दल एक दिनी दौरे पर इन्दौर पहुचा उसके बाद वह भोपाल पहुचेगा और वहां पर भी विधुत कम्पनी के द्वारा किस तरह का काम होता है इसकी जानकारी लेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.