ETV Bharat / city

प्रापर्टी के नाम पर धोखाधड़ी! EOW ने कसा शिकंजा - EOW

इंदौर में प्रॉपर्टी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले रियल इस्टेट की कई कंपनियों पर EOW ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही कई बड़े खुलासे किए जा सकते हैं.

fraud in the name of property
प्रापर्टी के नाम पर धोखाधड़ी
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 8:31 PM IST

इंदौर। प्रॉपर्टी के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाले रियल स्टेट कंपनियों के खिलाफ EOW ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, बीएनपीएल स्टेट और एलाइड लिमिटेड के खिलाफ EOW कार्रवाई कर रही है, आरोप है कि दोनों रियल स्टटे कंपनियां जमीन के नाम पर धोखाधड़ी कर रही थी, अब तक इन कंपनियों ने 40 करोड़ की धोखाधड़ी की है, जिसकी जांच अब भी जारी है. EOW की टीम का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

fraud in the name of property
प्रापर्टी के नाम पर धोखाधड़ी

प्रॉपर्टी के नाम पर धोखा

एक तरफ गृह निर्माण संस्थाओं पर कब्जा कर भू माफियाओं ने पीड़ितों को ठगा, वहीं दूसरी ओर रियल इस्टेट की कई कंपनियों ने भी चुना लगाया, इन्हीं में बीएनपीएल स्टेट और एलाइड लिमिटेड भी शामिल रही, जिसने इंदौर सहित मंदसौर उज्जैन बड़वानी देवास और अन्य जगह कागजी रियल स्टेट प्रोजेक्ट के जरिए छोटे निवेशकों को चूना लगाया है, लुभावने भूखंड और अन्य प्रोजेक्टों की योजना के जरिए 40 करोड़ से अधिक की ठगी चिटफंड कंपनी से जुड़े सीएमडी डायरेक्टर ने की है.आरोप है कि पिछले 14 साल से कंपनियां लोगों को चुना लगा रही हैं.

छोटे शेयर ब्रोकरों से करवाया इन्वेस्ट

बता दें कि EOW इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, वहीं EOW को कई अहम जानकारियां भी हाथ लगी है, बताया जा रहा है कि इंदौर में चिटफंड कंपनियों और कई अन्य निजी रियल इस्टेट कंपनियों ने भी ठगी की है, इसमें कई कंपनियां बाहर की हैं, जिनके दफ्तर खोल कर लोगों को विभिन्न योजनाओं के नाम पर चुना लगाया गया है.

रकम दोगुना करने के नाम पर लगाया चूना

EOW इकाई के पुलिस अधीक्षक धनंजय शाह के मुताबिक चिटफंड कंपनी बीएनपी रियल एस्टेट एंड एलाइड लिमिटेड ने छोटे-छोटे निवेशकों से पूंजी लेकर शेयर एकत्र कर कम्पनियों लगाने का कारोबार शुरू किया, एक अवधि में संपत्तियों के भाव में वृद्धि होने पर उचित मूल्य में उन्हें विक्रय करते रहे, उनके लाभांश का वितरण करना था, कंपनी के संचालक संजीव कुमार सूर्यवंशी, कुंवर सिंह ,उमेश नरवरिया ,पदम सिंह नरवरिया, महेश पालीवाल मुनेंद्र कुमार राघवेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा और संतोष शर्मा हैं, कंपनी का कार्यालय त्रिशूल अपार्टमेंट पाइप सिंधी कॉलोनी एबी रोड है.

SBI में 11.84 करोड़ का Scam: मामले में CBI ने 4 ठिकानों पर मारा छापा, जरूरी दस्तावेज जब्त, जांच जारी

इंदौर में रियल स्टेट के संचालक साल 2007 से लेकर अब तक लगातार लोगों से ठगी कर रहे थे, कंपनी के लोग लोगों से निवेश इस बात को कहकर कराते थे, कि आपकी रकम दोगुनी हो जाएगी. इस लालच के चलते लोग पैसा लगाते और जब पॉपर्टी के दाम बढ़ जाते तो उन्हें बेच देते थे, लेकिन उन्हे न तो प्रॉपर्टी मिलती थी और न ही लाभ की रकम.

अब तक 40 करोड़ की ठगी

कपंनी के कर्मचारियों ने अन्य राज्यों के निवेशकों से 40 करोड़ से अधिक की राशि जमा करवा ली और निवेश प्लान के मुताबिक राशि का भुगतान नहीं किया और ना ही कोई भूखंड आबंटित किया गया. 11 लोगों के खिलाफ धारा 420, 409 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज पंजीबद्ध किया गया, वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की गई है, जांच अधिकारियों के मुताबिक कुछ आरोपी गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं.

इंदौर। प्रॉपर्टी के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाले रियल स्टेट कंपनियों के खिलाफ EOW ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, बीएनपीएल स्टेट और एलाइड लिमिटेड के खिलाफ EOW कार्रवाई कर रही है, आरोप है कि दोनों रियल स्टटे कंपनियां जमीन के नाम पर धोखाधड़ी कर रही थी, अब तक इन कंपनियों ने 40 करोड़ की धोखाधड़ी की है, जिसकी जांच अब भी जारी है. EOW की टीम का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

fraud in the name of property
प्रापर्टी के नाम पर धोखाधड़ी

प्रॉपर्टी के नाम पर धोखा

एक तरफ गृह निर्माण संस्थाओं पर कब्जा कर भू माफियाओं ने पीड़ितों को ठगा, वहीं दूसरी ओर रियल इस्टेट की कई कंपनियों ने भी चुना लगाया, इन्हीं में बीएनपीएल स्टेट और एलाइड लिमिटेड भी शामिल रही, जिसने इंदौर सहित मंदसौर उज्जैन बड़वानी देवास और अन्य जगह कागजी रियल स्टेट प्रोजेक्ट के जरिए छोटे निवेशकों को चूना लगाया है, लुभावने भूखंड और अन्य प्रोजेक्टों की योजना के जरिए 40 करोड़ से अधिक की ठगी चिटफंड कंपनी से जुड़े सीएमडी डायरेक्टर ने की है.आरोप है कि पिछले 14 साल से कंपनियां लोगों को चुना लगा रही हैं.

छोटे शेयर ब्रोकरों से करवाया इन्वेस्ट

बता दें कि EOW इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, वहीं EOW को कई अहम जानकारियां भी हाथ लगी है, बताया जा रहा है कि इंदौर में चिटफंड कंपनियों और कई अन्य निजी रियल इस्टेट कंपनियों ने भी ठगी की है, इसमें कई कंपनियां बाहर की हैं, जिनके दफ्तर खोल कर लोगों को विभिन्न योजनाओं के नाम पर चुना लगाया गया है.

रकम दोगुना करने के नाम पर लगाया चूना

EOW इकाई के पुलिस अधीक्षक धनंजय शाह के मुताबिक चिटफंड कंपनी बीएनपी रियल एस्टेट एंड एलाइड लिमिटेड ने छोटे-छोटे निवेशकों से पूंजी लेकर शेयर एकत्र कर कम्पनियों लगाने का कारोबार शुरू किया, एक अवधि में संपत्तियों के भाव में वृद्धि होने पर उचित मूल्य में उन्हें विक्रय करते रहे, उनके लाभांश का वितरण करना था, कंपनी के संचालक संजीव कुमार सूर्यवंशी, कुंवर सिंह ,उमेश नरवरिया ,पदम सिंह नरवरिया, महेश पालीवाल मुनेंद्र कुमार राघवेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा और संतोष शर्मा हैं, कंपनी का कार्यालय त्रिशूल अपार्टमेंट पाइप सिंधी कॉलोनी एबी रोड है.

SBI में 11.84 करोड़ का Scam: मामले में CBI ने 4 ठिकानों पर मारा छापा, जरूरी दस्तावेज जब्त, जांच जारी

इंदौर में रियल स्टेट के संचालक साल 2007 से लेकर अब तक लगातार लोगों से ठगी कर रहे थे, कंपनी के लोग लोगों से निवेश इस बात को कहकर कराते थे, कि आपकी रकम दोगुनी हो जाएगी. इस लालच के चलते लोग पैसा लगाते और जब पॉपर्टी के दाम बढ़ जाते तो उन्हें बेच देते थे, लेकिन उन्हे न तो प्रॉपर्टी मिलती थी और न ही लाभ की रकम.

अब तक 40 करोड़ की ठगी

कपंनी के कर्मचारियों ने अन्य राज्यों के निवेशकों से 40 करोड़ से अधिक की राशि जमा करवा ली और निवेश प्लान के मुताबिक राशि का भुगतान नहीं किया और ना ही कोई भूखंड आबंटित किया गया. 11 लोगों के खिलाफ धारा 420, 409 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज पंजीबद्ध किया गया, वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की गई है, जांच अधिकारियों के मुताबिक कुछ आरोपी गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.