इंदौर। डीआरआई ने टैक्स चोरी की शिकायत मिलने पर गुटखा कारोबारियों के बाद अब चॉकलेट कारोबारियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को सांवेर रोड स्थित चॉकलेट कंपनी आशा कंफेक्शनरी पर डीआरआई की टीम ने दबिश दी और छापेमारी की. आशा कंफेक्शनरी के बारे में डीआरआई को लगातार टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी और उसी शिकायत को देखते हुए कंपनी के हेड ऑफिस के साथ ही एक अन्य ठिकाने पर भी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
बता दें आशा कंफेक्शनरी कंपनी के संचालक पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान भी सुर्खियों में आए थे. उस समय कंपनी के संचालक दीपक दरयानी का बेटा करोड़ों रुपए की कार लेकर लॉकडाउन में घूमने निकल गया था. वहीं पूर्व की कमलनाथ सरकार में दीपक ने कई कार्यक्रम आयोजित किए थे, जिसमें खुद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिरकत की थी.
फिलहाल, टैक्स चोरी की शिकायत मिलने के बाद डीआरआई की टीम ने दीपक दरयानी के यहां दबिश दी है और दस्तावेजों को खंगाल रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपक दरयानी की आशा कंफेक्शनरी से भी करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी के दस्तावेज मिल सकते हैं. गुटखा कारोबारियों पर नकेल कसने के बाद बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी के मामले सामने आने के बाद अब चॉकलेट कंपनियों पर कार्रवाई के बाद डीआरआई किस तरह के खुलासे करती है ये आगे देखना होगा.