इंदौर। राजनीति के धुर विरोधी जब एक दूसरे को गले लगाते हैं, तो यह मौका अलग ही होता है. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला इंदौर में. जब मकर संक्रांति के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले. इस दौरान दोनों एक दूसरे को मालवी टोपी पहनाते नजर आए.
यूं तो राजनीति के ये दो धुरंधर एक दूसरे पर बयानों के ऐसे बाण छोड़ते हैं, कि सूबे की सियासत गरमा जाती है. लेकिन राजनीति से इतर इन दो सियासी दिग्गजों में दोस्ती भी गहरी है. दोनों की दोस्ती का नजारा इंदौर में देखने को मिला. जब मकर संक्रांति के मौके पर दोनों दिग्गज मिले, तो एक दूसरे को गले लगा लिया और जमकर हंसी ठिठोली हुई.
विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह को मालवी टोपी पहनाई, तो दिग्विजय ने भी कैलाश विजयवर्गीय को टोपी पहनाकर उनका आभार जताया. दोनों की इस जुगलबंदी को देखकर कार्यकर्ता भी असमंजस में पड़ गए कि ये दोनों नेता राजनीति में एक दूसरे के विरोधी भी है.