इंदौर। देवी आहिल्या विश्वविद्यालय से संबद्धता रखने वाले कई कॉलेजों द्वारा मौजूदा शिक्षाण सत्र के करीब 2 माह बीत जाने के बाद भी अब तक एंटी रैगिंग कमेटियों का निर्धारण नहीं किया है. जबकि कॉलेजों को एंटी रैगिंग कमेटी बनाए जाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा पहले ही पत्र लिखा जा चुका है.
शिक्षा सत्र शुरु किए जाने के साथ ही विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में एंटी रैगिंग कमेटी का निर्धारण किया जाता है, विश्वविद्यालय द्वारा एंटी रैगिंग कमेटी तो बना ली गई लेकिन विश्वविद्यालय से संबद्धता रखने वाले कई कॉलेजों द्वारा अब तक एंटी रैगिंग कमेटी नहीं बनाई गई है. हाल ही में विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर के आई.ई.टी कॉलेज की छात्रा के साथ रैगिंग के मामला सामने आया था.
शहर के अक्सर कॉलेजों द्वारा विश्वविद्यालय की सूचना के बाद भी अब तक एंटी रैगिंग कमेटी का निर्धारण नहीं किया गया है. कॉलेजों में होने वाली रैगिंग की शिकायतों के निराकरण के लिए प्रत्येक कॉलेज को सुप्रीम कोर्ट ने एंटी रैगिंग कमिटी का निर्धारण करने के निर्देश जारी किए थे.