इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए भगवान का सबसे बड़ा वरदान है, मोदी के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है. दरअसल यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को इंदौर में आयोजित मोदी@20 पुस्तक के अनावरण समारोह में कही, इस दौरान उन्होंने पुस्तक का अनावरण किया. यह पुस्तक 22 विषय विशेषज्ञों, प्रसिद्ध पेशेवर, व्यक्तित्व और बुद्धिजीवी, के विचारों और अनुभवों का एक संकलन है.
-
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणा से देश बदल रहा है। प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित यह पुस्तक सभी देशवासियों को राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए प्रेरित करेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इंदौर में `Modi @ 20` पुस्तक के अनावरण कार्यक्रम में सहभागिता की। https://t.co/Z8NuBoPPZQ https://t.co/ZP3wa0DAJm pic.twitter.com/4IbqTLPwk8
">माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणा से देश बदल रहा है। प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित यह पुस्तक सभी देशवासियों को राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए प्रेरित करेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 11, 2022
इंदौर में `Modi @ 20` पुस्तक के अनावरण कार्यक्रम में सहभागिता की। https://t.co/Z8NuBoPPZQ https://t.co/ZP3wa0DAJm pic.twitter.com/4IbqTLPwk8माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणा से देश बदल रहा है। प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित यह पुस्तक सभी देशवासियों को राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए प्रेरित करेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 11, 2022
इंदौर में `Modi @ 20` पुस्तक के अनावरण कार्यक्रम में सहभागिता की। https://t.co/Z8NuBoPPZQ https://t.co/ZP3wa0DAJm pic.twitter.com/4IbqTLPwk8
क्रार्यक्रम में ये हुए शामिल: इस क्रार्यक्रम में संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मौघे, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायकगण मालिनी गौड, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, सत्यनारायण सतन, सावन सोनकर, गौरव रणदिवे, राजेश सोनकर, मधु वर्मा भी मौजूद रहे.
हर संकट में नागरिकों के साथ खड़े रहे हैं पीएम: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी के मुख्यमंत्रित्व काल में गुजरात के भूकंप तथा प्रधानमंत्रित्व काल में कोरोना के दौरान आपदा प्रबंधन के बेहतर कार्य देखे गए हैं, भूकंप हो या कोरोना के संकट काल आदि आपदा में नागरिकों के साथ अपनत्व के भाव से खड़े रहे हैं. उन्होंने संकट से निजात दिलाया, कोरोना के टीके बनाकर वर्तमान एवं भविष्य को सुरक्षित किया है. मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा-370 को समाप्त किया गया, नया कानून बनाकर तीन तलाक की कुप्रथा से महिलाओं को मुक्ति दिलाई गई. उनके प्रधानमंत्रित्व काल में सभी बाधाएं हटाकर अयोध्या में विशाल राम मंदिर बनाया जा रहा है."
मोदी संकल्पों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ें: सीएम चौहान ने कहा कि, "इस पुस्तक को सभी लोग अवश्य पढ़े और मोदी जी के संकल्पों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ें." कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित इस विमोचित पुस्तिका में अलग-अलग क्षेत्र की विभूतियों के विचार हैं." वहीं कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा की जानकारी देते हुए पुस्तक के बारे में बताया, इसके अलावा कार्यक्रम का संचालन एकलव्य सिंह गौड़ ने किया.