ETV Bharat / city

पतंजलि के नाम पर युवक से एक लाख की ठगी, मोबाइल पर भेजी जा रही है योग संस्थान की फर्जी वेबसाइट की लिंक - indore crime news

इंदौर में लगातार ऑनलाइन ठगी की वारदातों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में पतंजलि के नाम पर भी धोखाधड़ी की वारदात सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ठगी के शिकार हुए व्यक्ति को रुपए वापस दिलवा दिए हैं और मामले की जांच में जुटी हुई है. (online fraud case in indore)

fraud in name of patanjali
इंदौर में पतंजलि के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 8:49 PM IST

इंदौर। पतंजलि के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने युवक से बैंक के डेबिट कार्ड की गोपनीय जानकारी व ओटीपी लेकर एक लाख रुपये ठग लिए. हालांकि पुलिस ने उसके पैसे वापस दिलवा दिये और मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले से जुड़े आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस की गिरफ्त में 3 तस्कर! ऑल्टो कार में लाखों की चंदन की लकड़ी पकड़ी

पतंजलि की फर्जी वेबसाइट से आई थी लिंक
इंदौर में सायबर ठग हर दिन नए तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. इसी कड़ी में एक युवक महेंद्र राठी के साथ पतंजलि के नाम पर एक लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. उसने साइबर सेल की टीम को बताया कि मोबाइल पर पतंजलि योग संस्थान की फर्जी वेबसाइट की एक लिंक आई और बुकिंग के लिए झांसा दिया गया. जिसकी बातों में आकर वेबसाइट पर क्लिक किया, इसके बाद बदमाशों ने उससे डेबिट कार्ड के बारे में जानकारी ले ली.

पुलिस ने वापस दिलाए पैसे
फरियादी ने बताया कि जैसे ही उसने जानकारी दी, वैसे ही उसके डेबिट कार्ड से एक लाख रुपए निकल गए. इसके बाद वह तुरंत क्राइम ब्रांच पहुंचा और सारी बात बताई. पुलिस उपायुक्त निमिष अग्रवाल ने फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल को ठगों का पता लगाने के निर्देश दिए. इसके बाद टीम ने जांच पड़ताल करते हुए फरियादी को पैसा वापस दिलवा दिया. वहीं ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

(fraud in name of patanjali in indore) (online fraud case in indore)

इंदौर। पतंजलि के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने युवक से बैंक के डेबिट कार्ड की गोपनीय जानकारी व ओटीपी लेकर एक लाख रुपये ठग लिए. हालांकि पुलिस ने उसके पैसे वापस दिलवा दिये और मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले से जुड़े आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस की गिरफ्त में 3 तस्कर! ऑल्टो कार में लाखों की चंदन की लकड़ी पकड़ी

पतंजलि की फर्जी वेबसाइट से आई थी लिंक
इंदौर में सायबर ठग हर दिन नए तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. इसी कड़ी में एक युवक महेंद्र राठी के साथ पतंजलि के नाम पर एक लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. उसने साइबर सेल की टीम को बताया कि मोबाइल पर पतंजलि योग संस्थान की फर्जी वेबसाइट की एक लिंक आई और बुकिंग के लिए झांसा दिया गया. जिसकी बातों में आकर वेबसाइट पर क्लिक किया, इसके बाद बदमाशों ने उससे डेबिट कार्ड के बारे में जानकारी ले ली.

पुलिस ने वापस दिलाए पैसे
फरियादी ने बताया कि जैसे ही उसने जानकारी दी, वैसे ही उसके डेबिट कार्ड से एक लाख रुपए निकल गए. इसके बाद वह तुरंत क्राइम ब्रांच पहुंचा और सारी बात बताई. पुलिस उपायुक्त निमिष अग्रवाल ने फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल को ठगों का पता लगाने के निर्देश दिए. इसके बाद टीम ने जांच पड़ताल करते हुए फरियादी को पैसा वापस दिलवा दिया. वहीं ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

(fraud in name of patanjali in indore) (online fraud case in indore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.