इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर रेणु जैन के अनुसार आज मध्यप्रदेश के साथ-साथ देश के अलग-अलग शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है, परीक्षा के लिए 17 शहरों में 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इन परीक्षा केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को बैठाया गया है, सीईटी परीक्षा के लिए लंबे समय से तैयारी की जा रही है, इस बार तैयारियों के दौरान यह ध्यान रखा गया है, कि छात्रों को किसी भी तरीके परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
17 शहरों के 59 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई परीक्षा, ऑनलाइन आयोजित की जा रही है परीक्षा
सीईटी परीक्षा के लिए एनटीए ने 59 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, इंदौर शहर में परीक्षा के लिए 16 परीक्षा केंद्र भोपाल में 17 परीक्षा केंद्र अन्य शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, साथ ही यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन आयोजित कराई जा रही है, परीक्षा के पहले मॉक टेस्ट आयोजित कराया गया था, जिसमें यह देखा गया था कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की तकनीकी समस्या ना आए.
परीक्षा पर निगरानी के लिए विश्वविद्यालय में बनाया गया कंट्रोल रूम
देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित कराई जा रही सीईटी परीक्षा पर निगरानी के लिए विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर के ईएमआरसी भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है, कंट्रोल रूम में विश्वविद्यालय की कुलपति के साथ-साथ सभी अधिकारी परीक्षा के विभिन्न केंद्रों पर नजर रख रहे हैं, साथ ही परीक्षा के लिए इंदौर भोपाल और उज्जैन में अलग-अलग ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, पहली बार स्थानीय स्तर पर आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, यह आब्जर्वर की नियुक्ति को रखते हुए की गई है.
DAVV जल्द जारी करेगा ओपन बुक परीक्षाओं के रिजल्ट, 10 सितंबर तक परिणाम जारी करने का लक्ष्य
छात्रों के इंदौर से बाहर सेंटर बनाने को लेकर हुआ था विवाद
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई जा रही सीईटी परीक्षा में इंदौर के छात्रों के बाहर के शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर बीते दिनों छात्र संगठनों द्वारा विरोध किया गया था, जिसके बाद विश्वविद्यालय ने यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित कराने का फैसला लिया गया था, जिसका पहला चरण आज आयोजित किया गया है, वहीं छात्रों द्वारा शहर से बाहर जाकर परीक्षा नहीं देने के लिए आवेदन किया गया था, उनके लिए दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा.