ETV Bharat / city

इंदौर समेत महाराष्ट्र में CBI के छापे, बैंक फ्रॉड मामले में कृषिधन सीड्स कंपनी पर की कार्रवाई - इंदौर कृषिधन सीड्स कंपनी पर छापा

बैंक के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामलों में सीबीआई द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में सीबीआई ने इंदौर की कृषिधन सीड्स कंपनी पर छापा मारा. कंपनी के महाराष्ट्र स्थित ठिकानों पर भी कार्रवाई की सूचना है. इसके साथ ही कंपनी द्वारा 33 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी किए जाने की बात कही जा रही है.

Indore bank fraud case
इंदौर कृषिधन सीड्स कंपनी पर छापा
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 5:07 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 7:04 PM IST

इंदौर। सीबीआई की टीम ने इंदौर में कई फर्मों पर दबिश दी. टीम ने कार्रवाई करते हुए कृषिधन सीड्स कंपनी के कई ठिकानों पर छापा मारा है. इस दौरान पता चला की कंपनी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की हानि पहुंचाई है. CBI ने प्रारंभिक जांच में 33 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड की आशंका जताई है. सीबीआई ने कंपनी के महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक साथ कई ठिकानों पर कार्रवाई की है.

सीबीआई भोपाल की टीम ने की कार्रवाई
CBI सूत्रों ने जानकारी दी दै कि भोपाल की 4 सदस्यीय टीम छापा मारने पहुंची और छावनी इलाके के मोराई मोहल्ले में कंपनी के दफ्तर पर दबिश दी. इसके अलावा कंपनी के महाराष्ट्र के पुणे और जालना दफ्तर पर भी टीम पहुंची. आरोप है कि बैंक से कम्पनी द्वारा लोन लिया गया था लेकिन अब तक नहीं चुकाया गया. दबिश के दौरान दस्तावेजों को खंगाला गया कंपनी के दफ्तर में दस्तावेजों की जांच कर कर्मचारियों से पूछताछ की गई.

यह भी पढ़ें - ईडी ने सिंडिकेट बैंक धोखाधड़ी मामले में 56.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

बड़ा खुलासा होने की उम्मीद
मामले में सीबीआई की टीम ने कंपनी से प्रमोटर्स और कई कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. कृषिधन सीड्स प्राइवेट कंपनी की अन्य तीन सहयोगी कंपनियां है. जिनके नाम कृषि धन रिसर्च फाउंडेशन, राजेन्द्र एग्री प्रोडक्ट्स प्राइवेट लीमिटेड और मेरीगोल्ड इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड है. जांच में कई अहम जानकारी मिली हैं, आने वाले समय में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है.

इंदौर। सीबीआई की टीम ने इंदौर में कई फर्मों पर दबिश दी. टीम ने कार्रवाई करते हुए कृषिधन सीड्स कंपनी के कई ठिकानों पर छापा मारा है. इस दौरान पता चला की कंपनी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की हानि पहुंचाई है. CBI ने प्रारंभिक जांच में 33 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड की आशंका जताई है. सीबीआई ने कंपनी के महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक साथ कई ठिकानों पर कार्रवाई की है.

सीबीआई भोपाल की टीम ने की कार्रवाई
CBI सूत्रों ने जानकारी दी दै कि भोपाल की 4 सदस्यीय टीम छापा मारने पहुंची और छावनी इलाके के मोराई मोहल्ले में कंपनी के दफ्तर पर दबिश दी. इसके अलावा कंपनी के महाराष्ट्र के पुणे और जालना दफ्तर पर भी टीम पहुंची. आरोप है कि बैंक से कम्पनी द्वारा लोन लिया गया था लेकिन अब तक नहीं चुकाया गया. दबिश के दौरान दस्तावेजों को खंगाला गया कंपनी के दफ्तर में दस्तावेजों की जांच कर कर्मचारियों से पूछताछ की गई.

यह भी पढ़ें - ईडी ने सिंडिकेट बैंक धोखाधड़ी मामले में 56.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

बड़ा खुलासा होने की उम्मीद
मामले में सीबीआई की टीम ने कंपनी से प्रमोटर्स और कई कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. कृषिधन सीड्स प्राइवेट कंपनी की अन्य तीन सहयोगी कंपनियां है. जिनके नाम कृषि धन रिसर्च फाउंडेशन, राजेन्द्र एग्री प्रोडक्ट्स प्राइवेट लीमिटेड और मेरीगोल्ड इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड है. जांच में कई अहम जानकारी मिली हैं, आने वाले समय में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है.

Last Updated : Mar 11, 2022, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.