ETV Bharat / city

सब्जी के कचरे से चलती हैं बसें, निगम को होती है लाखों की कमाई - कचरे से चलती हैं बसें

देशभर में स्वच्छता की मिसाल कायम कर रहा है इंदौर अब सब्जी मंडी से रोज निकलने वाले फल सब्जी के कचरे से मीथेन गैस बनाकर शहर में लोक परिवहन के लिए सिटी बसें चला रहा है.

Buses run from vegetable waste in Indore
सब्जी के कचरे से चलती हैं बसें
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 10:34 PM IST

इंदौर। देशभर में स्वच्छता की मिसाल कायम कर रहा है इंदौर अब सब्जी मंडी से रोज निकलने वाले फल सब्जी के कचरे से मीथेन गैस बनाकर शहर में लोक परिवहन के लिए सिटी बसें चला रहा है. इतना ही नहीं कचरे से मीथेन बनने के बाद जो अवशिष्ट बच रहा है उसे भी बायो कंपोस्ट खाद में बदलकर बेचे जाने से नगर निगम को सालाना 12 से 13 लाख रुपए की कमाई भी हो रही है.

सब्जी के कचरे से चलती हैं बसें


बढ़ेगी प्लांट की क्षमता
प्लांट में उत्पादित 700 किलोमीटर गैस का उपयोग शहर में लोक परिवहन के लिए चलने वाली 10 से 12 सिटी में किया जाता है. जबकि बाकी की गैस से प्लांट का जनरेटर चलाया जाता है. हालांकि इस वर्ष नगर निगम मिथेन प्लांट की क्षमता 20 से बढ़ाकर 40 टन करने जा रहा है जिससे करीब दो दर्जन बसें शहर में चलाई जा सकेगी.


रोजाना 800 लीटर गैस का उत्पादन
स्वच्छता सर्वेक्षण में बीते 3 सालों से हैट्रिक लगाने वाला इंदौर सब्जी मंडी के फल सब्जी के कचरे के निष्पादन में भी महारत हासिल कर चुका है. यहां नगर निगम ने शहर की चोइथराम सब्जी मंडी के बाहर करीब 7 करोड़ की लागत से महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ मिलकर बायो मीथेन गैस प्लांट स्थापित किया है इस प्लांट से रोज करीब 800 किलो लीटर गैस का उत्पादन होता है.


निगम को करोड़ों का फायदा
मीथेन बनाने के बाद जिस अवशिष्ट से जैविक खाद बनाई जा रही है. बाजार से सस्ता होने के कारण किसानों को बेंज दिया जाता है, जिससे मिलने वाली राशि से प्लांट का खर्च भी निकल आता है. इसके अलावा मीथेन से बसें चलाए जाने के कारण नगर निगम को हर साल करीब डेढ़ करोड़ रुपए की बचत भी हो जाती है.


नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह के मुताबिक इस प्लांट का काम नवंबर 2017 में शुरू हुआ था. इसके बाद से ही प्लांट नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा ही ऑपरेट भी किया जा रहा है. फिलहाल प्लांट पर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का अधिपत्य है जो निर्धारित शर्तों के बाद 15 साल में इंदौर नगर निगम का हो जाएगा.

इंदौर। देशभर में स्वच्छता की मिसाल कायम कर रहा है इंदौर अब सब्जी मंडी से रोज निकलने वाले फल सब्जी के कचरे से मीथेन गैस बनाकर शहर में लोक परिवहन के लिए सिटी बसें चला रहा है. इतना ही नहीं कचरे से मीथेन बनने के बाद जो अवशिष्ट बच रहा है उसे भी बायो कंपोस्ट खाद में बदलकर बेचे जाने से नगर निगम को सालाना 12 से 13 लाख रुपए की कमाई भी हो रही है.

सब्जी के कचरे से चलती हैं बसें


बढ़ेगी प्लांट की क्षमता
प्लांट में उत्पादित 700 किलोमीटर गैस का उपयोग शहर में लोक परिवहन के लिए चलने वाली 10 से 12 सिटी में किया जाता है. जबकि बाकी की गैस से प्लांट का जनरेटर चलाया जाता है. हालांकि इस वर्ष नगर निगम मिथेन प्लांट की क्षमता 20 से बढ़ाकर 40 टन करने जा रहा है जिससे करीब दो दर्जन बसें शहर में चलाई जा सकेगी.


रोजाना 800 लीटर गैस का उत्पादन
स्वच्छता सर्वेक्षण में बीते 3 सालों से हैट्रिक लगाने वाला इंदौर सब्जी मंडी के फल सब्जी के कचरे के निष्पादन में भी महारत हासिल कर चुका है. यहां नगर निगम ने शहर की चोइथराम सब्जी मंडी के बाहर करीब 7 करोड़ की लागत से महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ मिलकर बायो मीथेन गैस प्लांट स्थापित किया है इस प्लांट से रोज करीब 800 किलो लीटर गैस का उत्पादन होता है.


निगम को करोड़ों का फायदा
मीथेन बनाने के बाद जिस अवशिष्ट से जैविक खाद बनाई जा रही है. बाजार से सस्ता होने के कारण किसानों को बेंज दिया जाता है, जिससे मिलने वाली राशि से प्लांट का खर्च भी निकल आता है. इसके अलावा मीथेन से बसें चलाए जाने के कारण नगर निगम को हर साल करीब डेढ़ करोड़ रुपए की बचत भी हो जाती है.


नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह के मुताबिक इस प्लांट का काम नवंबर 2017 में शुरू हुआ था. इसके बाद से ही प्लांट नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा ही ऑपरेट भी किया जा रहा है. फिलहाल प्लांट पर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का अधिपत्य है जो निर्धारित शर्तों के बाद 15 साल में इंदौर नगर निगम का हो जाएगा.

Intro:देशभर में स्वच्छता की मिसाल कायम कर रहा है इंदौर अब सब्जी मंडी से रोज निकलने वाले फल सब्जी के कचरे से मीथेन गैस बनाकर शहर में लोक परिवहन के लिए सिटी बसें चला रहा है इतना ही नहीं कचरे से मीथेन बनने के बाद जो अवशिष्ट बच रहा है उसे भी बायो कंपोस्ट खाद में बदलकर बेचे जाने से नगर निगम को सालाना 12 से 13 लाख रुपए की कमाई भी हो रही है


Body:दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण में बीते 3 सालों से हैट्रिक लगाने वाला इंदौर सब्जी मंडी के फल सब्जी के कचरे के निष्पादन में भी महारत हासिल कर चुका है यहां नगर निगम ने शहर की चोइथराम सब्जी मंडी के बाहर करीब 7 करोड़ की लागत से ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ मिलकर बायो मीथेन गैस प्लांट स्थापित किया है इस प्लांट से रोज करीब 800 किलोमीटर गैस का उत्पादन होता है कुल गैस में से 700 किलोमीटर आगे से इंदौर शहर में लोक परिवहन के लिए चलने वाली 10 से 12 सिटी बसें चलाई जा रही हैं जबकि 100 किलो गैस से वहां लगा जनरेटर चलाया जाता है हालांकि इस वर्ष नगर निगम मिथुन प्लांट की क्षमता 20 से बढ़ाकर 40 टन करने जा रहा है जिससे करीब दो दर्जन बसें शहर में विभिन्न स्थानों के लिए चलाई जा सकेंगी कचरे से मीथेन बनाने के बाद जिस अवशिष्ट से जैविक खाद बनाई जा रही है वह बाजार से सस्ता होने के कारण किसानों को भेज दिया जाता है इस राशि से प्लांट का खर्च भी निकल आता है इसके अलावा मीथेन से बसें चलाए जाने के कारण नगर निगम को हर साल करीब डेढ़ करोड़ रुपए की बचत भी हो जाती है


Conclusion:नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह के मुताबिक इस प्लांट का काम नवंबर 2017 में शुरू हुआ था इसके बाद से ही प्लांट नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा ही ऑपरेट भी किया जा रहा है फिलहाल प्लांट पर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का अधिपत्य है जो निर्धारित शर्तों के बाद 15 साल में इंदौर नगर निगम का हो जाएगा
वाइट आशीष सिंह आयुक्त नगर निगम इंदौर
वाइट शशि शेखर प्लांट इंचार्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.