ETV Bharat / city

किसानों के मुद्दे पर कमलनाथ सरकार की ईंट से ईंट बजाने की बीजेपी ने दी चेतावनी

author img

By

Published : Nov 4, 2019, 11:00 PM IST

इंदौर में बीजेपी ने किसानों के मुद्दे पर कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी का प्रदर्शन

इंदौर। बीजेपी ने कमनलाथ सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया. इंदौर में इस प्रदर्शन की कमान पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने संभाली. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों की समस्याएं जल्द से जल्द खत्म नहीं की गईं तो बीजेपी इसी तरह कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती रहेगी.

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन

प्रदर्शन के दौरान सुमित्रा महाजन ने कहा कि किसानों का नुकसान सबको दिख रहा है, सोयाबीन की फसल बर्बाद होने के बाद किसान भारी-भरकम बिजली के बिल और अतिवृष्टि से बोवनी तक नहीं कर पा रहे हैं. बिजली के बिल हजारों रुपए के आ रहे हैं. जिसे रोकना चाहिए. राज्य की सत्ता कांग्रेस के हाथ में है तो कमलनाथ सरकार को काम करके दिखाना पड़ेगा, लेकिन दुखद पहलू ये है कि कांग्रेस के कई नेता ही सरकार के विरोध में खड़े हैं.

शंकर लालवानी

इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहा किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ है. आलू और चने की फसल खराब होने पर भी किसानों को मुआवजा नहीं मिला. अतिवृष्टि के चलते सारी फसलें बर्बाद हुईं, लेकिन जब मुआवजा देने की बारी आई तो कमलनाथ सरकार ने पटवारियों की हड़ताल करा दी. अब बिजली के बिल हजारों में आ रहे हैं और मेंटेनेंस रिपेयरिंग के नाम पर बिजली बंद पड़ी है. ऐसे में न तो कर्ज माफी हो रही है, न ही किसानों को बिजली मिल पा रही है. यदि कमलनाथ सरकार ने किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी.

इंदौर। बीजेपी ने कमनलाथ सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया. इंदौर में इस प्रदर्शन की कमान पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने संभाली. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों की समस्याएं जल्द से जल्द खत्म नहीं की गईं तो बीजेपी इसी तरह कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती रहेगी.

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन

प्रदर्शन के दौरान सुमित्रा महाजन ने कहा कि किसानों का नुकसान सबको दिख रहा है, सोयाबीन की फसल बर्बाद होने के बाद किसान भारी-भरकम बिजली के बिल और अतिवृष्टि से बोवनी तक नहीं कर पा रहे हैं. बिजली के बिल हजारों रुपए के आ रहे हैं. जिसे रोकना चाहिए. राज्य की सत्ता कांग्रेस के हाथ में है तो कमलनाथ सरकार को काम करके दिखाना पड़ेगा, लेकिन दुखद पहलू ये है कि कांग्रेस के कई नेता ही सरकार के विरोध में खड़े हैं.

शंकर लालवानी

इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहा किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ है. आलू और चने की फसल खराब होने पर भी किसानों को मुआवजा नहीं मिला. अतिवृष्टि के चलते सारी फसलें बर्बाद हुईं, लेकिन जब मुआवजा देने की बारी आई तो कमलनाथ सरकार ने पटवारियों की हड़ताल करा दी. अब बिजली के बिल हजारों में आ रहे हैं और मेंटेनेंस रिपेयरिंग के नाम पर बिजली बंद पड़ी है. ऐसे में न तो कर्ज माफी हो रही है, न ही किसानों को बिजली मिल पा रही है. यदि कमलनाथ सरकार ने किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी.

Intro:प्रदेश में किसानों की मदद से बनी कमलनाथ सरकार के खिलाफ अब भाजपा ने भी किसानों के ऋण माफी भारी-भरकम बिजली बिल और मुआवजे की भरपाई नहीं होने को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, आज प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरी भाजपा ने चेतावनी दी कि किसानों के मुद्दे पर बनी कमलनाथ सरकार को अब किसानों की समस्याएं भी हल करनी पड़ेगी नहीं तो भाजपा इसी तरह सड़कों पर उतर कर कमलनाथ सरकार से हिसाब मांगेगी


Body:दरअसल 200000 की ऋण माफी नहीं होने के अलावा अति वर्षा के कारण सोयाबीन की फसल पूरी तरह चौपट हो चुकी है ऐसे में बर्बादी की कगार पर आए किसान जब बारिश के कारण फिर बोनी नहीं कर पा रहे हैं तो भाजपा अब किसानों के साथ खड़ी नजर आ रही है, आज इंदौर के कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की तादाद में पहुंचे किसानों के बीच पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन समेत इंदौर सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गी महेंद्र हार्डिया एवं पार्टी के अन्य नेताओं ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम में किसानों को दिए गए भारी-भरकम बिजली के बिलों की होली जलाई इस दौरान पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री का पोस्टर भी फूंका प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में किसान खराब हुई सोयाबीन की फसल समेत भारी भरकम बिजली के बिलों की प्रतियां लाए थे जिन्हें विरोध प्रदर्शन के दौरान जलाया गया इस दौरान पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि कमलनाथ सरकार ने किसानों के मुद्दे और उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे, वहीं भारी भरकम बिजली का बिल देने वाले अधिकारियों को नजरबंद करने से भी नहीं चूकेंगेl

सुमित्रा महाजन बोली सत्ता में हो तो काम करना पड़ेगा
इंदौर में भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने कहा किसानों का नुकसान सबको दिख रहा है सोयाबीन की फसल बर्बाद होने के बाद किसान भारी-भरकम बिजली के बिल और अतिवृष्टि की महर्षि बोनी नहीं कर पा रहा है बिजली के बिल हजारों रुपए के आ रहे हैं इसलिए क्योंकि फिलहाल राज्य की सत्ता कांग्रेस के हाथ में है तो कमलनाथ सरकार को काम करके दिखाना पड़ेगा लेकिन दुखद पहलू यह है कि कांग्रेस के कई नेता ही सरकार के विरोध में खड़े हैं

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा ईट से ईट बजा देंगे
भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान शंकर लालवानी ने कहा किसान का कोई कर्जा माफ नहीं हुआ है आलू और चने की फसल खराब होने पर भी किसानों को मुआवजा नहीं मिला अतिवृष्टि के कारण सारी फसल बर्बाद हुई लेकिन जब मुआवजा देने की बारी आई तो कमलनाथ सरकार ने पटवारियों की हड़ताल करा दी अब बिजली के बिल हजारों में आ रहे हैं और मेंटेनेंस रिपेयरिंग के नाम पर बिजली बंद पड़ी है ऐसे में ना तो कर्ज माफी हो रही है ना ही किसानों को बिजली मिल पा रही है लेकिन यदि कमलनाथ सरकार ने किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी


Conclusion:बाइट पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन
बाइट शंकर लालवानी सांसद इंदौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.