इंदौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती समारोह का आयोजन सोमवार को इंदौर में किया गया. इसमें शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने स्कूली बच्चों को कॉपी-किताबें बांटी. इसके अलावा कांग्रेस कार्यालय में गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्कूली छात्राओं के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस बेहतर शिक्षा और पुख्ता व्यवस्थाओें के दावे अभी किए जा रहे हैं, अगले दौरे में वे जमीनी स्तर पर उसकी जानकारी लेंगे.
बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने बातों ही बातों मे प्रदेश में चल रही सियासत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने का बीजेपी का सपना सपना ही रह जाएगा. उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा का डैमेज अब आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है. उन्होंने कहा कि भाजपा के जिन विधायकों को सीएम कमलनाथ के प्रति विश्वास है और अपने क्षेत्र का विकास चाहते हैं, वह हमारा साथ दे रहे हैं. वहीं कमलनाथ सरकार के मंत्रियों की तारीफ में सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि ये सभी अपने-अपने विभागों में मजबूती से काम कर रहे हैं.