ETV Bharat / city

कोरोना वॉरियर्स पर हमले के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, छत्रीपुरा पुलिस ने की कार्रवाई

इंदौर की छत्रीपुरा पुलिस ने टाट पट्टी बाखल में डॉक्टर पर हमला करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Arrest in case of attack on doctors during lockdown
डॉक्टरों पर हमले के मामले में गिरफ्तारी
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 7:06 PM IST

इंदौर। लॉकडाउन के दौरान टाटपट्टी बाखल में डॉक्टरों की टीम पर हमला करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में टाट पट्टी बाखल के रहवासियों ने डॉक्टरों की एक टीम पर कोरोना जांच के दौरान हमला कर दिया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस लगातार डॉक्टर पर हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ रही है. इसी कड़ी में एक और फरार आरोपी को इंदौर की छत्रीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

डॉक्टरों पर हमले के मामले में गिरफ्तारी

आरोपी घटना को अंजाम देकर अपने किसी रिश्तेदार के यहां चले गया था लेकिन मोहर्रम को देखते हुए वह अपने घर आया था. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी घर आया हुआ है सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया. वहीं वह फरारी के दौरान कहां-कहां रहा, इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

अप्रैल को इंदौर के टाट पट्टी बाखल के रहवासियों ने कोरोना की जांच करने पहुंचे डॉक्टरों पर हमला कर दिया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने तकरीबन 10 से अधिक लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. वहीं पुलिस ने शुरुआती तौर में 5 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन कुछ आरोपी घटना को देखते हुए फरार हो गए थे. उन आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है. तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इंदौर। लॉकडाउन के दौरान टाटपट्टी बाखल में डॉक्टरों की टीम पर हमला करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में टाट पट्टी बाखल के रहवासियों ने डॉक्टरों की एक टीम पर कोरोना जांच के दौरान हमला कर दिया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस लगातार डॉक्टर पर हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ रही है. इसी कड़ी में एक और फरार आरोपी को इंदौर की छत्रीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

डॉक्टरों पर हमले के मामले में गिरफ्तारी

आरोपी घटना को अंजाम देकर अपने किसी रिश्तेदार के यहां चले गया था लेकिन मोहर्रम को देखते हुए वह अपने घर आया था. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी घर आया हुआ है सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया. वहीं वह फरारी के दौरान कहां-कहां रहा, इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

अप्रैल को इंदौर के टाट पट्टी बाखल के रहवासियों ने कोरोना की जांच करने पहुंचे डॉक्टरों पर हमला कर दिया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने तकरीबन 10 से अधिक लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. वहीं पुलिस ने शुरुआती तौर में 5 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन कुछ आरोपी घटना को देखते हुए फरार हो गए थे. उन आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है. तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.