इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में ईद के दिन कुछ युवकों ने एक आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई में युवक का मकान मालिक भी शामिल था. युवक को सिर्फ पीटा ही नहीं गया उसके साथ अमानवीयता किए जाने का मामला भी सामने आया है. आरोपियों के युवक के गुप्तांग में पेट्रोल डालकर उसे नग्न करके प्लास्टिक के पाइप से पीटा और घटना का वीडियो भी बनाया. मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए पुलिस कंट्रोलरूम का घेराव किया और प्रकरण दर्ज करने की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मारपीट कर घर छोड़ गए, धमकी दी एक्सीडेंट बताना: युवक इंदौर के तेजाजी नगर थाना इलाके में एक किराए के मकान में रहता था. युवक छात्र है जिसके साथ चार युवकों ने बेरहमी से मारपीट की है. कई घंटो तक युवक से मारपीट करने के बाद आरोपी उसे घर पर छोड़ गए,और कहा की सभी को एक्सीडेंट बताना. आरोपियों ने युवक को धमकी भी दी कि यदि किसी से शिकायत की तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा. छात्र ने इसकी शिकायत पुलिस से की उसके बाद पुलिस ने उसके मकान मालिक समेत अन्य लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
![Adivasi Students Brutally Beaten](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15794060_collage.jpg)
हिंदू संगठनों ने किया उग्र प्रदर्शन: मामला सामने आने के बाद हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया. प्रदर्शनकारी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए जाने की मांग की. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस के बड़े अधिकारी से अप्राकृतिक कृत्य,जानलेवा हमला, ह्त्या का प्रयास, और एससी -एसटी एक्ट के धाराओं को बढ़ाने की मांग की. जिसके बाद पुलिस के बड़े अफसरों ने मामले में निष्पक्ष कार्यवाही करने के निर्देश दिए है.
![Adivasi Students Brutally Beaten](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15794060_beaten.jpg)
शक की चलते हुए घटना: मारपीट की यह घटना शक की वजह से हुई बताई जा रही है. पीटा गया आदिवासी युवक मूलतः अलीराजपुर का रहने वाला है जो इंदौर में नाजिम के घर पर किराए से रहता था. यहां उसकी दो बहनें भी उसके साथ रहती थीं. एक दिन पहले नाजिम ईद के लिए बकरा लाने के लिए युवक को अपने साथ ले गया. इसी दौरान वह उसे नायता मुंडला इलाके में अपने दोस्त के घर ले गया, उसने छत पर बकरा बंधा होने की बात कही. जब युवक बकरा देखने ऊपर गया तो नाजिम ने उसे एक कमरे में बंद कर अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. मारपीट के दौरान युवक के गुप्तांग में पेट्रोल डाला,प्लास्टिक के पाइप से पिटाई की, पिटाई के जख्म युवक के शरीर पर दिखाई दे रहे हैं.आरोपियों ने छात्र का वीडियो भी बना लिया, वीडियो में नाजिम ने छात्र से उसके घर से 50 हजार रूपये लेने की बात जबरन बुलवाई. जबकि नाजिम का बेटा ही घर से पचास हजार रुपये ले गया था. पीटा गया युवक भी कुछ दिन पहले ही नया लेपटॉप लेकर आया था. उसके बाद से ही नाजिम को यह शंका हुई युवक उसके बेटे से ही पचास हजार रूपये लेकर नया लेपटॉप लाया है, जबकि युवक के परिजनों ने पढ़ाई के लिए उसे यह लेपटॉप दिलवाया था. नाजिम ने युवक से इसी बात का बदला लिया और ईद के दिन उससे मारपीट की. इस कृत्य में नाजिम के और भी दोस्त शामिल थे.
4 आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया: युवक ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दे दी. पुलिस ने शुरुआती शिकायत के बाद मारपीट एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज कर चार आरोपी नाजिम, आदिल,सलमान और सद्दाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.