नर्मदापुरम/ इंदौर/ जबलपुर/ इंदौर। केसला-बैतूल नेशनल हाईवे 46 पर एक बाइक सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए. युवक भोपाल से अपने निजी दो पहिया वाहन से घर लौट रहा था. युवक और उसका दोनों साथ थे तभी जमुनिया नाले के पास एक चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी तेज थी की दो पहिया वाहन सहित युवक पुल के नीचे गिर गए और दोनों की मौके पर मौत हो गई.
शराब के नशे में होने की आशंका
पुलिस की जाँच में पता चला की दोनों युवक सारणी थाना क्षेत्र के निवासी थे. परिजनों को सूचित करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
युवक ने खुद को मारा चाकू
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र का जहां कुछ युवक होली का जश्न मना रहे थे. इन्हीं में गोपाल दर्जी नाम का एक युवक डीजे के सामने चाकू लेकर डांस कर रहा था. वायरल वीडियो में युवक नाचते-नाचते अपने सीने पर चाकू से वार करने लगा. परिवार के अन्य घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
150 से ज्यादा घायल पहुंचे अस्पताल
जबलपुर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही बावजूद इसके आपसी लड़ाई-झगड़े और मारपीट के केस में कोई कमी नहीं आई. जबलपुर में होली के दिन 150 से ज्यादा घायल जिला अस्पताल पहुंचे जहां उनका इलाज जारी है.
एमवाय अस्पताल में परिजनों का डॉक्टरों से विवाद
इंदौर के एमवाय अस्पताल में देर रात एक मरीज के मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए मारपीट की और हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने इस दौरान कई डॉक्टरों की पिटाई भी कर दी. घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.