ETV Bharat / city

सेंट्रल जेल में स्माइल प्लीज! शराब कारोबारी के बेटे के साथ युवकों ने खींची सेल्फी, Video Viral - सेंट्रल जेल में स्माइल प्लीज

ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक युवक की इंस्टाग्राम ID से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बंद शराब कारोबारी के बेटे से मुलाकात करते हुए सेल्फी ले रहे हैं. इस वीडियो ने जेल की सुरक्षा पर सवाल उठा दिए हैं.

Smile Please in Central Jail
सेंट्रल जेल में स्माइल प्लीज
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 10:01 PM IST

ग्वालियर। सेंट्रल जेल के अंदर का एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने जेल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं. यह वीडियो और फोटो एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम ID से शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि जेल में कुछ युवक ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बंद शराब कारोबारी के बेटे से मुलाकात करते हुए सेल्फी ले रहे हैं. इस वायरल वीडियो में लड़के कह रहे हैं कि स्माइल प्लीज.

सेंट्रल जेल की सुरक्षा पर उठे सवाल

सवाल इस बात का है कि जेल में कड़ी सुरक्षा के बाद भी जेल में मुलाकात करने आए युवकों के जेल के अन्दर चेकिंग के बावजूद भी मोबाइल कैसे ले गए, वहीं जब Etv Bharat की टीम ने जेल अधीक्षक से मामले में फोन पर सम्पर्क किया, तो जेल अधीक्षक ने इस मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

सेंट्रल जेल के अंदर का वीडियो वायरल

ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बंद गांधी नगर में रहने वाले अनिकेत शिवहरे एक शराब कारोबारी का बेटा है, वहीं सोमवार दोपहर पुलकित शर्मा नाम के एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम ID से सोशल मीडिया पर दो छोटे-छोटे वीडियो वायरल किए हैं, वायरल वीडियो ग्वालियर सेन्ट्रल जेल के अंदर का है.

कैदी के साथ सेल्फी लेते वीडियो आया सामने

जहां सलाखों के पीछे शराब कारोबारी का बेटा अनिकेत शिवहरे खड़ा है, जो मुलाकात करने वाले लड़कों से बात कर रहा है. इसी बीच उससे मिलने पहुंचे करीब 3 से 4 लड़के उससे कहते हैं कि स्माइल प्लीज फिर फोटो खींचने लगते हैं.

क्राइम एपिसोड देखकर रची साजिश

आपको बता दें कि शराब कारोबारी के बेटे ने कुछ दिनों पहले क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर एक युवक को फंसाने के लिए, अपने दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची और प्लानिंग कर खुद पर हमला कर गोलियां चलवाई थी. वहीं पुलिस ने शराब कारोबारी के बेटे अनिकेत की शिकायत कुछ युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया था.

CCTV ने किया साजिश का खुलासा

जब पुलिस ने उन युवकों को पकड़ा, तो पता चला कि घटना के समय वह भिंड में थे, उनके घर पर कार्यक्रम था, वहीं युवकों के परिजनों ने अपने बच्चों के टोल से लेकर घर तक के CCTV कैमरे के फुटेज पुलिस कप्तान के सामने पेश किए थे. इसके बाद इस झूठे साजिश का खुलासा करते हुए पुलिस ने जब अनिकेत को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस ने अनिकेत को भेजा जेल

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर उल्टा अनिकेत और उसके दोस्तों पर साजिश रचने के मामला दर्ज किया, इसके साथ ही अनिकेत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस उसके अन्य दोस्तों की भूमिका की जांच कर रही है.

ऐसी होती है जेल की सुरक्षा

सेंट्रल जेल का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया, वहीं जेल के बाहर मेन गेट से लेकर मुलाकात रूम तक 3 पॉइंट पर जेल प्रशासन की कड़ी सुरक्षा होती है, हर गेट पर तीन-तीन सिपाही लगाए गए हैं, जेल के अंदर भी मुलाकात के समय दो सिपाई तैनात रहते हैं, जेल में मिलने आए लोगों की निगरानी करते हैं.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, क्राइम पेट्रोल देखकर पुलिस को कर रहे थे गुमराह

जेल प्रशासन की बड़ी चूक

ऐसे में मुलाकात करने आए लड़के जेल के अंदर तक मोबाइल लेकर कैसे और कब चले गए, इसके बाद उन्होंने कैसे वीडियो व फोटो शूट कर लिए यह अपने आप में एक बड़ी गंभीर बात है, वहीं जब Etv Bharat की टीम ने जेल अधीक्षक से मामले में फोन पर सम्पर्क किया, तो जेल अधीक्षक मनोज साहू का कहना था कि यह एक गंभीर लापरवाही है, आखिरकार जेल के अंदर मोबाइल लेकर लड़के कैसे पहुंचे, इस मामले की वो जांच करा रहे हैं, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उनपर कार्रवाई की जाएगी.

ग्वालियर। सेंट्रल जेल के अंदर का एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने जेल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं. यह वीडियो और फोटो एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम ID से शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि जेल में कुछ युवक ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बंद शराब कारोबारी के बेटे से मुलाकात करते हुए सेल्फी ले रहे हैं. इस वायरल वीडियो में लड़के कह रहे हैं कि स्माइल प्लीज.

सेंट्रल जेल की सुरक्षा पर उठे सवाल

सवाल इस बात का है कि जेल में कड़ी सुरक्षा के बाद भी जेल में मुलाकात करने आए युवकों के जेल के अन्दर चेकिंग के बावजूद भी मोबाइल कैसे ले गए, वहीं जब Etv Bharat की टीम ने जेल अधीक्षक से मामले में फोन पर सम्पर्क किया, तो जेल अधीक्षक ने इस मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

सेंट्रल जेल के अंदर का वीडियो वायरल

ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बंद गांधी नगर में रहने वाले अनिकेत शिवहरे एक शराब कारोबारी का बेटा है, वहीं सोमवार दोपहर पुलकित शर्मा नाम के एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम ID से सोशल मीडिया पर दो छोटे-छोटे वीडियो वायरल किए हैं, वायरल वीडियो ग्वालियर सेन्ट्रल जेल के अंदर का है.

कैदी के साथ सेल्फी लेते वीडियो आया सामने

जहां सलाखों के पीछे शराब कारोबारी का बेटा अनिकेत शिवहरे खड़ा है, जो मुलाकात करने वाले लड़कों से बात कर रहा है. इसी बीच उससे मिलने पहुंचे करीब 3 से 4 लड़के उससे कहते हैं कि स्माइल प्लीज फिर फोटो खींचने लगते हैं.

क्राइम एपिसोड देखकर रची साजिश

आपको बता दें कि शराब कारोबारी के बेटे ने कुछ दिनों पहले क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर एक युवक को फंसाने के लिए, अपने दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची और प्लानिंग कर खुद पर हमला कर गोलियां चलवाई थी. वहीं पुलिस ने शराब कारोबारी के बेटे अनिकेत की शिकायत कुछ युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया था.

CCTV ने किया साजिश का खुलासा

जब पुलिस ने उन युवकों को पकड़ा, तो पता चला कि घटना के समय वह भिंड में थे, उनके घर पर कार्यक्रम था, वहीं युवकों के परिजनों ने अपने बच्चों के टोल से लेकर घर तक के CCTV कैमरे के फुटेज पुलिस कप्तान के सामने पेश किए थे. इसके बाद इस झूठे साजिश का खुलासा करते हुए पुलिस ने जब अनिकेत को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस ने अनिकेत को भेजा जेल

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर उल्टा अनिकेत और उसके दोस्तों पर साजिश रचने के मामला दर्ज किया, इसके साथ ही अनिकेत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस उसके अन्य दोस्तों की भूमिका की जांच कर रही है.

ऐसी होती है जेल की सुरक्षा

सेंट्रल जेल का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया, वहीं जेल के बाहर मेन गेट से लेकर मुलाकात रूम तक 3 पॉइंट पर जेल प्रशासन की कड़ी सुरक्षा होती है, हर गेट पर तीन-तीन सिपाही लगाए गए हैं, जेल के अंदर भी मुलाकात के समय दो सिपाई तैनात रहते हैं, जेल में मिलने आए लोगों की निगरानी करते हैं.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, क्राइम पेट्रोल देखकर पुलिस को कर रहे थे गुमराह

जेल प्रशासन की बड़ी चूक

ऐसे में मुलाकात करने आए लड़के जेल के अंदर तक मोबाइल लेकर कैसे और कब चले गए, इसके बाद उन्होंने कैसे वीडियो व फोटो शूट कर लिए यह अपने आप में एक बड़ी गंभीर बात है, वहीं जब Etv Bharat की टीम ने जेल अधीक्षक से मामले में फोन पर सम्पर्क किया, तो जेल अधीक्षक मनोज साहू का कहना था कि यह एक गंभीर लापरवाही है, आखिरकार जेल के अंदर मोबाइल लेकर लड़के कैसे पहुंचे, इस मामले की वो जांच करा रहे हैं, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उनपर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.