ETV Bharat / city

ग्वालियर के जिला न्यायालय का अनोखा फैसला, गांजे के साथ जब्त केले को गौशाल भेजने का दिया आदेश - ग्वालियर में गांजे के साथ जब्त केले

ग्वालियर में चार दिन पहले अवैध तरीके से तस्करी कर ले जा रहे गांजा के साथ कई दर्जन केले जब्त किए थे, इसको पुलिस ने न्यायालय से नष्ट करने का आदेश मांगा था, लेकिन जिला न्यायालय ने केले को गौशाला में दान करने का आदेश दिया है. (Gwalior court order seized bananas send to cowshed)

Gwalior court order seized bananas send to cowshed
ग्वालियर में जब्त केले को गौशाला भेजने का आदेश
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 8:31 AM IST

ग्वालियर। पुलिस ने चार दिन पहले एक करोड़ रुपए कीमत के तस्करी के गांजे के साथ कई दर्जन केले जब्त किए थे, अब इसको जिला न्यायालय के आदेश पर गौशाला में भेजने के लिए कहा गया है. पुलिस ने शनिवार को एक आवेदन पत्र देकर न्यायालय से इन केलों को नष्ट करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन शासकीय अधिवक्ता की सलाह पर कोर्ट ने ये फैसला लिया.

ग्वालियर में जब्त केले को गौशाला भेजने का आदेश

केले के नीचे छिपा कर गांजा की तस्करी: ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में चार दिन पहले पुलिस और क्राइम ब्रांच चेकिंग कर रही थी. इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक ट्रक में केले के नीचे एक करोड़ कीमत का गांजा छिपाया गया था. इसको पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब्त किया. इसके बाद झांसी रोड थाना पुलिस ने कोर्ट से जब्ती में पकड़े गए केलों को नष्ट करने की अनुमति मांगी थी.

अंधविश्वास ने पहुंचाया जेल! बाघ की मूंछ के बाल से नोटों की बारिश कराने का दे रहे थे झांसा, रिटार्यड पुलिसकर्मी सहित 3 गिरफ्तार

गौशाला में गायों के लिए आहार: एडवोकेट धर्मेंद्र शर्मा ने इसकी जानकारी मिलने पर कोर्ट में एक याचिका लगाकर उन केलों को गौशाला में गायों के लिए आहार देने की गुजारिश की थी, जिसे कोर्ट ने तत्काल स्वीकार कर कमेटी गठित कर 12 टन केले गौशाला को दान करने के आदेश दे दिए. इससे गौशाला में पल रहीं गायों को कुछ दिन के लिए भोजन उपलब्ध हो जाएगा.(Gwalior court order seized bananas send to cowshed)

ग्वालियर। पुलिस ने चार दिन पहले एक करोड़ रुपए कीमत के तस्करी के गांजे के साथ कई दर्जन केले जब्त किए थे, अब इसको जिला न्यायालय के आदेश पर गौशाला में भेजने के लिए कहा गया है. पुलिस ने शनिवार को एक आवेदन पत्र देकर न्यायालय से इन केलों को नष्ट करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन शासकीय अधिवक्ता की सलाह पर कोर्ट ने ये फैसला लिया.

ग्वालियर में जब्त केले को गौशाला भेजने का आदेश

केले के नीचे छिपा कर गांजा की तस्करी: ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में चार दिन पहले पुलिस और क्राइम ब्रांच चेकिंग कर रही थी. इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक ट्रक में केले के नीचे एक करोड़ कीमत का गांजा छिपाया गया था. इसको पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब्त किया. इसके बाद झांसी रोड थाना पुलिस ने कोर्ट से जब्ती में पकड़े गए केलों को नष्ट करने की अनुमति मांगी थी.

अंधविश्वास ने पहुंचाया जेल! बाघ की मूंछ के बाल से नोटों की बारिश कराने का दे रहे थे झांसा, रिटार्यड पुलिसकर्मी सहित 3 गिरफ्तार

गौशाला में गायों के लिए आहार: एडवोकेट धर्मेंद्र शर्मा ने इसकी जानकारी मिलने पर कोर्ट में एक याचिका लगाकर उन केलों को गौशाला में गायों के लिए आहार देने की गुजारिश की थी, जिसे कोर्ट ने तत्काल स्वीकार कर कमेटी गठित कर 12 टन केले गौशाला को दान करने के आदेश दे दिए. इससे गौशाला में पल रहीं गायों को कुछ दिन के लिए भोजन उपलब्ध हो जाएगा.(Gwalior court order seized bananas send to cowshed)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.