भोपाल। मध्य प्रदेश में शराब की दुकान पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के पत्थरबाजी के अंदाज को महिलाएं पसंद कर रही हैं. यही कारण है कि जिस इलाके की दुकान पर उमा भारती ने पत्थरबाजी की थी, वहां की महिलाएं खुद भी ऐसा ही कदम उठाने की तैयारी में है. उमा भारती ने रविवार को राजधानी के बरखेड़ा पठानी के आजाद नगर में आम लोगों और महिलाओं के साथ शराब दुकान पर पत्थरबाजी कर शराब की बोतलों को फोड़ दिया था. इसके बाद से सियासत गर्म है, कांग्रेस हमलावर है तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्थरबाजों पर कार्रवाई का पहले ही वादा कर चुके हैं.
शराब दुकान पर तोड़फोड: उमा भारती ने सीएम को लिखी 2 पन्ने की चिट्ठी, बताया...इसलिए उठाया पत्थर
महिलाओं ने ठेकेदार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
उमा भारती की पत्थरबाजी पर भले ही सियासत जारी हो, भाजपा भी उनके साथ खड़ी नजर नहीं आ रही हो, मगर महिलाओं को उमा भारती का यह अंदाज खूब भाया है. यही कारण है कि सोमवार को उसी दुकान को बंद कराने महिलाएं फिर पहुॅंच गई और उन्होंने वहां नारेबाजी की. महिलाओं का कहना है कि उमा भारती ने शराब दुकान पर जो किया था, वही वे भी करेंगी. अगर शराब दुकान बंद नहीं की गई तो वे दुकान में तोड़फोड़ कर आग लगा देंगी. ठेकेदार को 15 दिन की मोहलत दी गई है, महिलाओं का कहना है कि इस शराब दुकान के कारण उनका जीना मुश्किल हो गया है. शाम ढलते ही वे घरों में कैद होने को मजबूर हो जाती हैं. शराबी गंदी-गंदी गालियां देते हैं, वहीं प्रशासन और पुलिस उनकी समस्या पर ध्यान देने को तैयार नहीं है.
इनपुट - आईएएनएस