ग्वालियर। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव होने के कारण स्वाइन फ्लू का वायरस तेजी के साथ फैल रहा है, स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. आज भिंड से आए एक मरीज की जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव निकला है. जिसके संपर्क में आकर जीआरएमसी के सर्जरी विभाग में पदस्थ एक जूनियर डॉक्टर भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गया है.
आज जीआरएमसी के सर्जरी विभाग में पदस्थ एमएस सर्जरी के डॉ नितिन कुमार कौशिक को मरीज के संपर्क में आने से स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों स्वाइन फ्लू का एक संक्षिप्त मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ था, जिसकी जांच की जा रही थी. मरीज के संपर्क में आने से डॉक्टर नितिन कुमार को भी स्वाइन फ्लू ने अपनी चपेट में ले लिया.
बता दें जिले में लगातार स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वाइन फ्लू से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं, 18 से ज्यादा मरीज जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव निकले हैं. स्वाइन फ्लू का इलाज कर रहे डॉक्टरों को भी स्वाइन फ्लू का वैक्सीन ना लगाए जाने के कारण डॉक्टरों में भी लगातार खतरा बना रहता है.
जीआरएमसी अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है. सभी डॉक्टरों को यह वैक्सीन लगा दी गई है, ताकि इलाज के दौरान स्वाइन फ्लू का खतरा ना बना रहे. उनका कहना है कि तापमान में लगातार हो रहे बदलाव के कारण फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बारिश के चलते मौसम में नमी आ जाने के कारण स्वाइन फ्लू का वायरस और अधिक सक्रिय हो गया है.