ग्वालियर। रक्षाबंधन के मौके पर डाक विभाग द्वारा भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक राखियों को भेजने के लिए स्पेशल लिफाफे खत्म होने से कई बहने निराश होकर लौट गई, जबकि कुछ महिलाओं ने साधारण लिफाफों में ही अपने दूरदराज इलाकों में रहने वाले भाइयों को राखियां भेजी हैं, बाता दें कि इस समय बारिश का मौसम है, ऐसे में डाक विभाग विशेष रूप से तैयार वाटरप्रूफ एनवेलप शहर के लोगों के लिए आपूर्ति करता है, जिससे बहनों को अपनी राखी भाइयों के पास पहुंचाने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
4 दिनों में वाटरप्रूफ लिफाफे खत्म
डाक विभाग के वरिष्ठ कार्यालय ने सिर्फ 1200 लिफाफे ही लश्कर मुख्य डाकघर को दिए थे, जो पिछले 4 दिनों में ही बिक गए, अब 5 हजार नए स्पेशल लिफाफों के लिए मुख्य डाकघर लश्कर ने अपने वरिष्ठ कार्यालय को डिमांड भेजी है, कार्यालय से लिफाफों की डिमांड पूरी होते ही एक बार फिर से उसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी, 22 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है, इससे पहले ही बहनें अपने दूरदराज इलाकों में रह रहे भाइयों को राखियां भेजती है, इस बार कोरोना संक्रमण और हाल ही में आई बाढ़ ने भी इन लिफाफों की डिमांड बढ़ा दी है.
लिफाफे की डिमांड बढ़ी
लोग एक दूसरे के यहां जाने से बचते हुए डाक विभाग के जरिए राखियों को भेजने के दिलचस्पी दिखाते नजर आ रहे हैं, डाक विभाग द्वारा विशेष रूप से तैयार कराए जाने वाले लिफाफों की डिमांड ज्यादा बढ़ी है, डाक विभाग का कहना है कि जल्द ही वाटरप्रूफ डिफाफों की डिमांड पूरी कर दी जाएगी.
दृष्टिहीन बच्चों के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार मनाते हैं बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
डाक विभाग का वर्क लोड बढ़ा
लश्कर के महाराज बाड़ा स्थित मुख्य डाकघर में राखियों के लिए स्पेशल बॉक्स लगाया गया है, जहां सिर्फ राखियों के लिफाफे ही स्वीकार किए जा रहे हैं, विभाग की कोशिश है कि समय रहते लोगों को उनकी बहनों द्वारा भेजी गई राखियां मिल सके, इसके लिए डाक विभाग के पास इन दिनों काम का वर्क लोड कहीं ज्यादा है.