ETV Bharat / city

सोशल मीडिया ने बिछड़े मां-बेटे को सालों बाद फिर से मिलाया - Ashram Swarg Sadan gwalior

ग्वालियर में सोशल मीडिया के एक पोस्ट ने तीन पहले अपनी मां से बिछड़े एक बेटे को फिर से मिला दिया. देखें ये पूरी खबर...

son-meet-his-mother-with-the-help-of-social-media-in-gwalior
तीन साल बाद मां से मिला बेटा
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 11:58 PM IST

ग्वालियर। करीब तीन साल पहले अचानक लापता हुए अशोक को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने उसके परिजनों को खोज निकाला और उसे फिर से अपने परिवार से मिलवा दिया. अशोक के परिजन उसे राजस्थान के धौलपुर से जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए लाए थे. जहां अशोक उनसे बिछड़ गया. जिसके बाद कुछ समाज सेवियों ने अशोक की हालत देखकर उसे गुढ़ा स्थित आश्रम स्वर्ग सदन में भर्ती करा दिया. बताया जा रहा है कि अशोक मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

तीन साल बाद मां से मिला बेटा

ऐसे हुई मुलाकात

प्रतिष्ठित व्यवसाई अतुल अग्रवाल ने आश्रम में रहने वाले सभी सदस्यों को खाना खिलाया था. इसी दौरान उन्होंने फेसबुक पर फोटो शेयर किया. उसमें अशोक खाना खाते हुए दिख रहा था. फेसबुक पर देखकर धौलपुर रहने वाले अशोक के पड़ोसी ने उसे पहचान लिया और उसके परिवार को इसकी जानकारी दी.

धौलपुर से अशोक के परिजनों ने समाजसेवी अतुल अग्रवाल से बात की. जिसके बाद अतुल अग्रवाल ने अशोक के माता-पिता को ग्वालियर बुलाकर उससे मिलवा दिया. अशोक की मां भूरी देवी ने बताया कि वे तीन साल से अपने बच्चे की तलाश कर रहीं थीं. जैसे ही बेटा मां से मिला उनकी खुशी का ठिकाना न रहा.

ग्वालियर। करीब तीन साल पहले अचानक लापता हुए अशोक को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने उसके परिजनों को खोज निकाला और उसे फिर से अपने परिवार से मिलवा दिया. अशोक के परिजन उसे राजस्थान के धौलपुर से जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए लाए थे. जहां अशोक उनसे बिछड़ गया. जिसके बाद कुछ समाज सेवियों ने अशोक की हालत देखकर उसे गुढ़ा स्थित आश्रम स्वर्ग सदन में भर्ती करा दिया. बताया जा रहा है कि अशोक मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

तीन साल बाद मां से मिला बेटा

ऐसे हुई मुलाकात

प्रतिष्ठित व्यवसाई अतुल अग्रवाल ने आश्रम में रहने वाले सभी सदस्यों को खाना खिलाया था. इसी दौरान उन्होंने फेसबुक पर फोटो शेयर किया. उसमें अशोक खाना खाते हुए दिख रहा था. फेसबुक पर देखकर धौलपुर रहने वाले अशोक के पड़ोसी ने उसे पहचान लिया और उसके परिवार को इसकी जानकारी दी.

धौलपुर से अशोक के परिजनों ने समाजसेवी अतुल अग्रवाल से बात की. जिसके बाद अतुल अग्रवाल ने अशोक के माता-पिता को ग्वालियर बुलाकर उससे मिलवा दिया. अशोक की मां भूरी देवी ने बताया कि वे तीन साल से अपने बच्चे की तलाश कर रहीं थीं. जैसे ही बेटा मां से मिला उनकी खुशी का ठिकाना न रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.