ETV Bharat / city

Gwalior duplicate Cement पुलिस ने नकली सीमेंट के गोदामों पर मारा छापा, तीन सौदागर गिरफ्तार, सीमेंट की तीन सौ बोरियां जब्त

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 8:58 PM IST

नकली चीजों का कारोबार हर क्षेत्र में देखने और सुनने को मिलता है. चाहे वह नकली दवाईयां हो, खाद्य पदार्थ हों या फिर सीमेंट हो. आम आदमी सस्ते के लालच में आकर उसमें फंस जाता है. धोखा तो इंसान फिर झेल लेता है लेकिन अगर उससे जीवन को नुकसान हो गया तो उसकी भरपायी मुश्किल हो जाती है. इसी तरह की धोखेबाजी की एक खबर ग्वालियर से आयी है. जहां आजकल नकली सीमेंट का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस ने सूचना मिलने पर दो गाेदामों में छापेमारी कर नकली सीमेंट और ब्रांडेड कंपनियों की बोरियां जब्त की हैं. (crime news gwalior duplicate cement police raid)

crime news gwalior duplicate cement police raid
पुलिस ने नकली सीमेंट के गोदामों पर मारा छापा

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग में इन दिनों नकली सीमेंट का कारोबार खूब फल फूल रहा है. पिछले एक पखवाड़े के दौरान पुलिस ऐसे दो गोदामों पर छापा मार कार्रवाई कर चुकी है. यहां ब्रांडेड कंपनियों के बैग में भरकर नकली सीमेंट सप्लाई की जा रही थी. इस सिलसिले में कुल तीन व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं. (police raids warehouses of duplicate cement)

सस्ती सीमेंट के नाम पर चलता है गोरखधंधाः मिली जानकारी के अनुसार इस गोरखधंधे में शामिल लोग सरकारी सप्लाई के अलावा आम लोगों को भी सस्ती सीमेंट दिलवाने का झांसा देकर यह माल सप्लाई करते थे. पुलिस को पदमपुर खेरिया मुरार और तिघरा रोड पर मारे गए छापे में कई कंपनियों के खाली बैग मिले हैं. इसके अलावा तीन सैकड़ा बोरियों को दोनों कार्यवाहियों में जब्त किया गया है. दोनों ही जगह किराए के गोदामों पर यह कारोबार किया जा रहा था. (Gwalior three merchants arrested)

भोपाल में हाई प्रोफाइल रेव पार्टी, नशे की हालात में मिले 50 से ज्यादा स्टूडेंट, पुलिस ने लिया एक्शन

धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्जः लोग सस्ती सीमेंट मिलने के झांसे में आकर यह नकली सीमेंट खरीद लेते थे. पुलिस के मुताबिक अल्ट्रा ट्रैक नामक सीमेंट की कंपनी के सबसे ज्यादा खाली बैग और भरे हुए बैग मिले हैं. पुलिस ने मौके पर कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधियों को भी बुलवाया था. इस मामले में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में अंकित नरवरिया, गोलू राठौर और विष्णु राठौर अब तक गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने अब तक यह सीमेंट किस-किस को सप्लाई की है. इस रैकेट में और कितने लोग और शामिल है. (Three hundred bags of branded cement seized)

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग में इन दिनों नकली सीमेंट का कारोबार खूब फल फूल रहा है. पिछले एक पखवाड़े के दौरान पुलिस ऐसे दो गोदामों पर छापा मार कार्रवाई कर चुकी है. यहां ब्रांडेड कंपनियों के बैग में भरकर नकली सीमेंट सप्लाई की जा रही थी. इस सिलसिले में कुल तीन व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं. (police raids warehouses of duplicate cement)

सस्ती सीमेंट के नाम पर चलता है गोरखधंधाः मिली जानकारी के अनुसार इस गोरखधंधे में शामिल लोग सरकारी सप्लाई के अलावा आम लोगों को भी सस्ती सीमेंट दिलवाने का झांसा देकर यह माल सप्लाई करते थे. पुलिस को पदमपुर खेरिया मुरार और तिघरा रोड पर मारे गए छापे में कई कंपनियों के खाली बैग मिले हैं. इसके अलावा तीन सैकड़ा बोरियों को दोनों कार्यवाहियों में जब्त किया गया है. दोनों ही जगह किराए के गोदामों पर यह कारोबार किया जा रहा था. (Gwalior three merchants arrested)

भोपाल में हाई प्रोफाइल रेव पार्टी, नशे की हालात में मिले 50 से ज्यादा स्टूडेंट, पुलिस ने लिया एक्शन

धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्जः लोग सस्ती सीमेंट मिलने के झांसे में आकर यह नकली सीमेंट खरीद लेते थे. पुलिस के मुताबिक अल्ट्रा ट्रैक नामक सीमेंट की कंपनी के सबसे ज्यादा खाली बैग और भरे हुए बैग मिले हैं. पुलिस ने मौके पर कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधियों को भी बुलवाया था. इस मामले में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में अंकित नरवरिया, गोलू राठौर और विष्णु राठौर अब तक गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने अब तक यह सीमेंट किस-किस को सप्लाई की है. इस रैकेट में और कितने लोग और शामिल है. (Three hundred bags of branded cement seized)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.