ग्वालियर। नेपाल में हुए विमान हादसे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है. सिंधिया ने दुख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि खराब मौसम के कारण नेपाल में विमान हादसा हुआ है. विमान सन 1980 का था और 22 सीटर था, जिसमें 4 भारतीय भी शामिल है. उन्होंने कहा कि मामले की तहकीकात हो रही है और अभी आशा भी है.
14 लोगों के शव रेस्क्यू किया गया: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, यह बहुत ही बुरा हादसा हुआ है और इसके चलते मन में काफी पीड़ा है. गौरतलब है कि नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. जिसमें महाराष्ट्र के 4 यात्री सवार थे. ताजा जानकारी के अनुसार अब तक 14 लोगों के शव रेस्क्यू किए जा चुके हैं. जिनमें से कुछ के शवों की शिनाख्त बुरी तरह झुलस जाने के चलती नहीं हो सकी है.
Nepal Plane Crash: सभी यात्रियों की मौत, 4 भारतीयों समेत 22 लोग थे सवार