ग्वालियर। इस समय पूरे मध्यप्रदेश में घटिया चावल बांटे जाने के मामले को लेकर सियासत गर्म है. इस मामले को लेकर जब बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि आप चौथे स्तंभ हैं हमें पूरी उम्मीद है कि जनहित के मुद्दे आप लोग उजागर करेंगे. वहीं दोषियों पर कार्रवाई करने का काम सरकार का है.
सांसद सिंधिया ने कहा कि जहां भी गलत काम हो रहा है, उन पर कठोर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सरकार की है. ऐसे में आप अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और साथ में मिलकर इस प्रजातंत्र को हम मजबूत कर रहे हैं.
ये भी पढ़े- विरोध के बाद भी अपने बयान पर कायम मंत्री, बोलीं- सीएम से बात कर आंगनबाड़ियों में दिलवाऊंगी अंडा
जीडीपी को लेकर केंद्र सरकार को फेल बताने के राहुल गांधी के बयान पर सिंधिया ने कहा कि एक तरफ विकासवादी सोच और दूसरी ओर केवल कटाक्ष करने वाले लोग हैं, जनता सब जानती है.