ETV Bharat / city

MP CM Helpline: कैसे होगा आम लोगों की समस्याओं का निराकरण, ग्वालियर में अलग-अलग विभागों में 15 हजार से अधिक पेंडिंग पड़ी शिकायतें - more than 15 thousand pending complaints pending

ग्वालियर में अनेकों विभाग ऐसे हैं, जिनमें सीएम हेल्पलाइन की पेंडेंसी लगातार बढ़ रही है. सरकार के द्वारा खोली गई सीएम हेल्पलाइन, जिससे कि आम लोगों की समस्या का निराकरण जल्द से जल्द हो. वही अब सबसे ज्यादा फिसड्डी साबित हो रही है. ऐसे में आम लोग कैसी उम्मीद लगा सकते है कि, उनकी समस्या का निराकरण कब और कैसे होगा.

More than fifteen thousand cases pending in CM helpline
पंद्रह हजार से ज्यादा मामले सीएम हेल्पलाइन में पेंडिंग
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 9:59 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आम लोगों की परेशानी के निवारण के लिए सीएम हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई थी. सीएम हेल्पलाइन आम लोगों की परेशानी का निवारण तो नहीं कर पा रही है, लेकिन अधिकारियों के लिए मुसीबत बन चुकी है. हालात यह है कि अधिकारी अब आमजन की शिकायत और समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसका कारण यह है कि, ग्वालियर में सबसे ज्यादा सीएम हेल्पलाइन की पेंडेंसी हैं. कुल अलग-अलग विभागों में 15,000 से अधिक सीएम हेल्पलाइन की पेंडेंसी पहुंच गई है और अधिकारी अपनी इस नाकामी को छुपाने के लिए अलग-अलग बहाना बना रहे हैं.

पंद्रह हजार से ज्यादा मामले सीएम हेल्पलाइन में पेंडिंग: मध्यप्रदेश में आम लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए सीएम हेल्पलाइन की शुरुआत की गई थी. इसका उद्देश्य था कि आमजन की शिकायतों का तेजी से निराकरण और लोगों को समस्याओं से निदान मिल सके. लेकिन अब समस्याओं के निराकरण की बजाए सीएम हेल्पलाइन में आम लोगों की समस्याएं उलझ कर रह गयी है. इसका सबसे ज्यादा असर ग्वालियर में देखा जा रहा है, ग्वालियर में आम लोगों की समस्या के निवारण में मध्य प्रदेश में सबसे पिछले पायदान पर है. जिले में सैकड़ों सीएम हेल्पलाइन की पेंडेंसी पर यूं ही है और इस पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोग विभागों के चक्कर काटते-काटते परेशान हो रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है.

अनूपपुर कलेक्टर ने 11 अधिकारियों पर लगाया जुर्माना, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर लापरवाही

शिकायतों पर गंभीर नहीं अधिकारी: ग्वालियर में सीएम हेल्पलाइन पेंडेंसी में अगर सबसे पिछड़े विभागों की बात करें, तो सबसे ज्यादा पेंडेंसी राजस्व, नगर निगम, ऊर्जा विभाग और पुलिस विभाग में है. इसके अलावा दर्जनों परिवार ऐसे हैं, जिनका सीएम हेल्पलाइन के जरिए भी समस्या का निवारण नहीं हो पा रहा है. पीड़ितों का कहना है कि, हम लोग इस उम्मीद से सीएम हेल्पलाइन में अपनी समस्या का निराकरण करने के लिए शिकायत दर्ज करवाते हैं, कि जल्द ही समाधान होगा. लेकिन हालात यह है कि, शिकायतों पर न तो अधिकारी गंभीर है और ना ही ऊपर लेवल पर बैठे वरिष्ठ अधिकारी संजीदा हैं. यही वजह है कि इस समय ग्वालियर जिले में अलग-अलग विभागों में 15,000 से अधिक पेंडेंसी पहुंच गई है. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि, 'पिछले 2 महीने से निकाय चुनाव में सभी अधिकारी व्यस्त थे, इसलिए संख्या ज्यादा पहुंच गई है. अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि, कोई भी पुरानी पेंडेंसी है तो संबंधित अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आम लोगों की परेशानी के निवारण के लिए सीएम हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई थी. सीएम हेल्पलाइन आम लोगों की परेशानी का निवारण तो नहीं कर पा रही है, लेकिन अधिकारियों के लिए मुसीबत बन चुकी है. हालात यह है कि अधिकारी अब आमजन की शिकायत और समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसका कारण यह है कि, ग्वालियर में सबसे ज्यादा सीएम हेल्पलाइन की पेंडेंसी हैं. कुल अलग-अलग विभागों में 15,000 से अधिक सीएम हेल्पलाइन की पेंडेंसी पहुंच गई है और अधिकारी अपनी इस नाकामी को छुपाने के लिए अलग-अलग बहाना बना रहे हैं.

पंद्रह हजार से ज्यादा मामले सीएम हेल्पलाइन में पेंडिंग: मध्यप्रदेश में आम लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए सीएम हेल्पलाइन की शुरुआत की गई थी. इसका उद्देश्य था कि आमजन की शिकायतों का तेजी से निराकरण और लोगों को समस्याओं से निदान मिल सके. लेकिन अब समस्याओं के निराकरण की बजाए सीएम हेल्पलाइन में आम लोगों की समस्याएं उलझ कर रह गयी है. इसका सबसे ज्यादा असर ग्वालियर में देखा जा रहा है, ग्वालियर में आम लोगों की समस्या के निवारण में मध्य प्रदेश में सबसे पिछले पायदान पर है. जिले में सैकड़ों सीएम हेल्पलाइन की पेंडेंसी पर यूं ही है और इस पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोग विभागों के चक्कर काटते-काटते परेशान हो रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है.

अनूपपुर कलेक्टर ने 11 अधिकारियों पर लगाया जुर्माना, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर लापरवाही

शिकायतों पर गंभीर नहीं अधिकारी: ग्वालियर में सीएम हेल्पलाइन पेंडेंसी में अगर सबसे पिछड़े विभागों की बात करें, तो सबसे ज्यादा पेंडेंसी राजस्व, नगर निगम, ऊर्जा विभाग और पुलिस विभाग में है. इसके अलावा दर्जनों परिवार ऐसे हैं, जिनका सीएम हेल्पलाइन के जरिए भी समस्या का निवारण नहीं हो पा रहा है. पीड़ितों का कहना है कि, हम लोग इस उम्मीद से सीएम हेल्पलाइन में अपनी समस्या का निराकरण करने के लिए शिकायत दर्ज करवाते हैं, कि जल्द ही समाधान होगा. लेकिन हालात यह है कि, शिकायतों पर न तो अधिकारी गंभीर है और ना ही ऊपर लेवल पर बैठे वरिष्ठ अधिकारी संजीदा हैं. यही वजह है कि इस समय ग्वालियर जिले में अलग-अलग विभागों में 15,000 से अधिक पेंडेंसी पहुंच गई है. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि, 'पिछले 2 महीने से निकाय चुनाव में सभी अधिकारी व्यस्त थे, इसलिए संख्या ज्यादा पहुंच गई है. अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि, कोई भी पुरानी पेंडेंसी है तो संबंधित अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.