ग्वालियर। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कांग्रेसी विधायकों को लगातार प्रलोभन दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी पैसे के दम पर लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है.
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि बीजेपी के पास व्यापमं, ई-टेंडरिग सहित कई घोटलों का पैसा है, जिसके बल पर वो कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. किसी विधायक को 25 करोड़ का ऑफर दे रही है, तो किसी को 50 करोड़ रूपये देने का प्रलोभन दे रही है. इसके बावजूद कोई भी विधायक बिकने को तैयार नहीं है.
मंत्री ने कहा कि बीजेपी इसलिए ऐसा कर रही है, कि क्योंकि बीजेपी के लोगों को पता है कि उनके गले व्यापमं, ई-टेंडरिग सहित कई घोटले में नपने वाले है, जिसके डर से वह सरकार गिराने की कोशिश कर रहे है. उन्होंने कहा कि बड़ी हड़बड़ी में सत्ता गई है जिसकी बैचेनी बीजेपी को है, उनकी आमदनियां रूक गई हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर बीजेपी गलत रास्ते पर जाएगी, तो उनकी ही पार्टी में विभाजन हो जाएगा.