शिवपुरी। ग्वालियर-शिवपुरी फोरलेन हाईवे ( Gwalior Shivpuri Fourlane Highway) पर शुक्रवार सुबह एक तेंदुए को अज्ञात वाहन की कुचल दिया. तेंदुए की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद वाहन मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना राहगीरों ने सतनवाड़ा रेंज सहित सुभाष पुरा थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस सहित सतनवाड़ा रेंज के अधिकारियों ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
हाइवे पर हुई यह दूसरी घटना: घटना सुभाष पुरा थाना के नयागांव इलाके की है. (Leopard dies on Gwalior Shivpuri Highway) शिवपुरी-ग्वालियर हाइवे पर तेंदुए की रोड़ एक्सीडेंट से मौत का यह दूसरा मामला है. इससे पहले कुछ माह पहले भी सतनबाड़ा रेंज के इसी फोरलेन हाइवे पर ख़ूबत घाटी के पास एक तेंदुए की मौत वाहन की टक्कर से हो गई थी और अब फिर एक नर तेंदुए की मौत सड़क दुर्घटना में हुई हैं. सतनबाड़ा रेंजर अब पड़ताल में जुटे हुए हैं.
जिम्मेदारों की दलील: नेशनल पार्क के एसडीओ अनिल सोनी के मुताबिक जिन मार्गों से वन्यजीव गुजरते हैं उन मार्गों पर साइन बोर्ड के साथ स्पीड को कंट्रोल करने की व्यवस्था भी की जाएगी. इससे हादसों पर लगाम लगाई जा सकेगी. इधर सतनवाड़ा रेंज के रेंजर इंदर सिंह धाकड़ का कहना है कि, तेंदुए की मौत किस वाहन से हुई इसकी जांच में वन हमला जुटा है. टोल नाकों पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं. तथ्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.