ग्वालियर। नगरीय निकाय चुनावों में टिकट की दावेदारी को लेकर बीजेपी में घमासान मचा हुआ है. आज इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल अंचल के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने महल में कार्यकर्ताओं का दरबार लगाया और सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ता अपना बायोडाटा लेकर महल पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एक-एक कर सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका बायोडाटा लिया. सिंधिया के महल में ग्वालियर ही नहीं, चंबल से भी उनके कार्यकर्ता महल पहुंचे. जहां उन्होंने अपना बायोडाटा सिंधिया को थमाया और टिकट देने की गुजारिश की.
सिंधिया से मिले कार्यकर्ता: नगरी निकाय चुनाव में अपने समर्थक कार्यकर्ताओं की अनदेखी ना हो, इसलिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं. सबसे पहले सिंधिया ने उन सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जो पार्षद पद की दावेदारी कर रहे हैं. सभी कार्यकर्ताओं को अपने महल पर बुलाया और एक-एक कर उन सब से मुलाकात की और उनके बायोडाटा लिए. सिंधिया के हाथ में लगभग 1000 से अधिक बायोडाटा पहुंच गए हैं. अब देखना होगा कि, किस नगरीय निकाय चुनाव में केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपने कितने समर्थक-कार्यकर्ताओं को पार्षद का टिकट दिलवा पाते हैं.