ग्वालियर। इस्पात मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण करने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार ग्वालियर पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरपोर्ट से सीधे महाराज बाड़ा स्थित बाबा मंसूर शाह दरगाह पर माथा टेकने पहुंचे. उसके बाद उन्होंने पूर्वजों के समाधी स्थल सिंधिया छतरी पहुंचकर दादी विजय राजे सिंधिया और पिता माधव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया.
पीएम का आभार जताया: इस्पात मंत्रालय का पदभार ग्रहण कर पहली बार ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें इस्पात मंत्रालय का भी अतिरिक्त प्रभार देने पर पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पहले तो पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे इस लायक समझा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने कल ही नए मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया है. मुझे इस क्षेत्र और इस मंत्रालय को समझने में थोड़ा समय लगेगा इसलिए इस बारे में अभी ज्यादा नहीं बता सकता.
उत्पादन डबल करना हमारा लक्ष्य: सिंधिया ने कहा कि किसी भी देश की आर्थिक स्थिति और देश के विकास में इस्पात का बड़ा महत्व होता है. स्पात सबसे बड़ा वित्तीय उत्पादन है.आज विश्व में भारत का इस्पात प्रोडक्शन 120 मिलियन मेट्रिक टन है. सिंधिया ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जो लक्ष्य रखा है कि उस हिसाब से हम अगले 8 सालों में वर्तमान के उत्पादन को डबल करके 240 मिलियन मेट्रिक टन करेंगे. इस क्षेत्र में हमारा लघु एवं मध्यम उद्योग बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. इस्पात उत्पादन का लगभग 50 फ़ीसदी लघु और मध्यम वर्ग की इकाइयां द्वारा किया जाता है.