ग्वालियर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी उस पीड़ित युवक के साथ न्याय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आज से शुरू करेगी जिसके ड्यूटी के दौरान निगम के कंडम वाहन की चपेट में आने से दोनों पैर कट गए थे. माकपा इस युवक को विकलांग कोटे में नियमित करने की मांग को लेकर धरना देगी.
बड़ागांव मुरार के रहने वाले राहुल खरे की उम्र सिर्फ 21 साल है. वह आउट सोर्स कंपनी के जरिए निगम में सफाई कर्मचारी के रूप में काम कर रहे थे जहां उन्हें सिर्फ 6 हजार महीने की पगार पर रखा गया था. 22 दिसंबर को उनसे सफाई की जगह संपत्ति कर की रसीदें काटने के लिए दरोगा ने बुलवाया. वह निगम की मदाखलत गाड़ी से जा रहे थे तभी गाड़ी में रखे रस्से में उलझ कर उनके दोनों पैर लोहे की चादर से चलती गाड़ी में कट गए. पैर इतने क्षतिग्रस्त हो गए थे कि डॉक्टरों ने रात में ही उनके घुटने के नीचे से पैरों को काट दिया.
स्थाई रूप से विकलांग हो चुके राहुल खरे वाल्मीकि समाज से आते हैं बावजूद इसके उन्हें देखने न तो महापौर और न ही निगम कमिश्नर उसके घर पहुंचे. डेढ़ लाख रुपए खर्च करने के बावजूद उसे कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है न ही कोई मुआवजा मिला है, लिहाजा पीड़ित युवक के परिजन बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे.