ग्वालियर। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं, इस दौरान उन्होंने जन्माष्टमी के मौके पर ग्वालियर की सेंट्रल जेल Gwalior Central Jail में जन्माष्टमी का पर्व मनाया. इस मौके पर जेल के अंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ, साथ ही उन्होंने जेल में कैदियों से संवाद भी किया. Janmashtami 2022
नरोत्तम मिश्रा ने की घोषणा: कार्यक्रम के दौरान मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "मैं हर बार जेल में ही कृष्ण जन्माष्टमी मानाता हूं, पिछली बार भोपाल में मनाई थी, अब ग्वालियर में मनाई है." इस बार मिश्रा ने ग्वालियर जेल में कैदियों की एक माह की सजा माफ की है, इसके साथ ही जेल के लिए उन्होंने एंबुलेंस, डबल स्टोरी बिल्डिंग की भी घोषणा की है.
-
आज सुबह ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंदियों के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस अवसर पर जेल में बंदियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने के साथ उनकी एक माह की सजा माफ करने का भी ऐलान किया।#KrishnaJanmashtami pic.twitter.com/LazgkjTkR0
">आज सुबह ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंदियों के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 19, 2022
इस अवसर पर जेल में बंदियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने के साथ उनकी एक माह की सजा माफ करने का भी ऐलान किया।#KrishnaJanmashtami pic.twitter.com/LazgkjTkR0आज सुबह ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंदियों के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 19, 2022
इस अवसर पर जेल में बंदियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने के साथ उनकी एक माह की सजा माफ करने का भी ऐलान किया।#KrishnaJanmashtami pic.twitter.com/LazgkjTkR0
MP पलकें बिछाए कर रहा अमित शाह का इंतजार: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल शहर पलकें बिछा कर इंतजार कर रहा है, ऐसा व्यक्ति जिसने कश्मीर को आजाद किया, 370 हटाई, CAA को लाया, लद्दाख को आजाद कराया, अमित शाह जी के साथ कई कीर्तिमान जुड़े हुए हैं." इसके अलावा मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के छापे पर उन्होंने कहा कि, "जांच एजेंसी अपना काम काम कर रही है, कानून अपना काम करता है. निष्पक्ष हो तो मीडिया के सामने अपनी बेगुनाही बताएं." वहीं मंत्रिमंडल विस्तार पर गृहमंत्री मिश्रा ने गोल-मोल जवाब दिया.