ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में सोशल मीडिया के जरिए आपत्तिजनक टिप्पणी और सामाजिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्टों को लेकर सियासत जारी है. यही वजह है कि सोमवार को ग्वालियर कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर भड़काने वाली पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ धारा 144 के तहत कार्रवाई का आदेश जारी किया है.
भावनाएं भड़काने वाली पोस्टों से माहौल गर्म : गौरतलब है कि ग्वालियर-चंबल अंचल में इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए जाति, धर्म और सामाजिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्टों को लेकर माहौल गर्म है. अभी हाल में ही भड़काऊ पोस्ट को लेकर बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई देखने को मिली है. इसके साथ ही दूसरे दिन भगवान श्री कृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर की गई जिसको लेकर ग्वालियर में मामला दर्ज हुआ है.
धारा 144 के तहत सख्ती के आदेश : लगातार सोशल मीडिया के जरिए भड़काऊ पोस्ट से ग्वालियर में माहौल पूरी तरह बिगड़ गया है. इसी को लेकर ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने धारा 144 के तहत आदेश जारी किये हैं. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि- " फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाति, धर्म, संप्रदाय और सामाजिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट अपलोड या शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ". इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट के सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने पर संबंधित व्यक्ति या ग्रुप एडमिन अप्रत्यक्ष रूप से उत्तरदाई होंगे और उन पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. (Gwalior provocative posts on social media) (Gwalior News) (Kaushlendra Vikram Singh) (Gwalior Social Media Post Controversy)